कानपुर: कानपुर के जिला सरकारी अस्पताल हैलेट से एक वायरल वीडियो सामने आया है. हमने अक्सर डाक्टरों की लापरवाही के चलते मरीजों को जान गंवाते देखा है, लेकिन इस वीडियो में तीमारदारों की लापरवाही के कारण मरीज की जान चली गई. हैलेट के वार्ड तीन में एक महिला कोविड संक्रमण के चलते भर्ती थी. महिला के साथ तीमारदार मना करने के बाद भी कोविड वार्ड में चले जाते थे.

Continues below advertisement

कोविड वार्ड में पूजा-पाठ

इस बात को लेकर बीमार महिला के परिजनों को कई बार चेतावनी दी गई थी, लेकिन वे लापरवाह बने रहे. परिजन फिर से कोविड वार्ड में गए. जब डाक्टरों ने परिजनों को मना किया तो उन लोगों ने हंगामा किया और किसी ऊपरी चक्कर का हवाला देकर पूजा पाठ करने लगे, और डाक्टरों को इलाज भी नहीं करने दिया.

Continues below advertisement

महिला की हुई मौत

डाक्टरों ने महिला की स्थित गंभीर होने की सूचना पहले ही परिजनों को दे दी थी. इस बीच महिला की मौत हो गई. इसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा काट दिया. डाक्टरों को पुलिस को बुलाना पड़ गया तब जाकर मामला शांत हुआ.

ये भी पढ़ें.

UP: दूसरे चरण में भी हुए 20 जिलों में पंचायत चुनाव के बाद तेजी से बढ़े कोरोना के मामले, दोगुनी रफ्तार से बढ़ा संक्रमण