देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण से हालात बदतर होते जा रहे हैं. उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि संक्रमण की पहली वेव में 1900 पुलिस कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गये थे. उन्होंने बताया कि, हमारे पुलिस बल के 25 हजार लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है. प्रदेश के मुखिया ने जानकारी देते हुये कहा कि, संक्रमण की दूसरी लहर में 300 पुलिस कर्मी अबतक कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं.






अगले तीन दिन तक सभी दफ्तर बंद


वहीं दूसरी तरफ, कोरोना वायरस संक्रमण की बेकाबू होती दूसरी लहर के मद्देनजर उत्तराखंड सरकार ने गुरुवार से सभी ऑफिस को अगले तीन दिन के लिए बंद रखने का निर्णय किया है. इससे पहले प्रदेश भर में कोविड-19 के 3,998 नए मरीज सामने आए और 19 अन्य की मृत्यु हो गई. मुख्य सचिव ओम प्रकाश के संक्रमित होने की पुष्टि के एक दिन बाद उनके प्रमुख निजी सचिव एमएल उनियाल ने बताया कि मुख्य सचिव ने पिछले दस दिन में उनके संपर्क में आए अधिकारियों और कर्मचारियों से अपनी जांच कराने का अनुरोध किया है.


345 नये चिकित्साधिकारी मिले


इस बीच, राज्य लोक सेवा आयोग से स्वास्थ्य विभाग को 345 नए चिकित्साधिकारी मिल गए, जिनकी जल्द ही तैनाती कर दी जाएगी. मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि कोविड प्रकोप के बीच इन चिकित्सकों के मिलने से राज्य की स्वास्थ्य सेवाएं और सुदृढ़ होंगी. 


ये भी पढ़ें.


यूपी: आज रात 8 बजे से शुरू होगा 35 घंटे का लॉकडाउन, लोगों के घर से बाहर निकलने पर रहेगी सख्त पाबंदी