फतेहपुर: यूपी के फतेहपुर जिले के जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में उस समय हड़कंप मच गया , जब एक कोरोना पॉजिटिव मरीज कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट लेकर ट्रामा सेंटर के अंदर घुस गया और डॉक्टरों को रिपोर्ट दिखाते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया. जिसके बाद डॉक्टरों में भी हड़कंप मच गया और डॉक्टर सहित पूरा स्टाफ ट्रामा सेंटर छोड़कर बाहर निकल आया जिससे स्वास्थ्य सेवा पूरी तरह बाधित हो गई.


ट्रामा सेंटर में मौजूद लोगों को भी पुलिस ने बाहर निकाल दिया ट्रामा सेंटर पूरी तरह से सील कर दिया गया. ट्रामा सेंटर सील करने बाद इमरजेंसी में आने वाले मरीज को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.  वही ट्रामा सेंटर में मौजूद तीमारदार से जब बातचीत की गई तो कहना था की हम यहां मरीज को दिखाने आये थे लेकिन मालूम चला की यहां कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल गया है , जिसके बाद हमलोगों को बाहर कर दिया गया है.


वहीं इस मामले में ट्रामा सेंटर के इंचार्ज डॉ ए के सचान ने बताया की कोरोना पॉजिटिव मरीज अंदर बैठा हुआ है और 20 मिनट इमरजेंसी में घूमता रहा लेकिन बताया नहीं की वह पॉजिटिव है, जब उससे बीमारी के पेपर मांगे गए तो मालूम चला की वह कोरोना पॉजिटिव है. यह रीजेंसी में ट्रिटमेंट ले रहा था और 20 मिनट तक इमरजेंसी में घूमता रहा. इमरजेंसी सेवा बंद करा दी गई है सेनिटाइज करने के बाद सेवा चालू कराया जाएगा.


यह भी पढ़ें:


बीजेपी विधायक ने उतारे अपने उम्मीदवार, कहा- पार्टी ने पंचायत चुनाव में गलत लोगों को टिकट दिया