मेरठ. यूपी के मेरठ में भी दशहरा धूमधाम से मनाया गया. कोरोना संक्रमण को देखते हुए यहां दशहरा वाले दिन ही सिर्फ 3 घंटे की रामलीला का मंचन किया गया. रामलीला के मंचन के बाद रावण दहन का कार्यक्रम धूमधाम से हुआ. यहां रावण, कुम्भकरण और मेघनाथ का दहन तो हुआ ही, इसके अलावा कोरोना और लंका का भी दहन किया गया.


रावण दहन का कार्यक्रम भैंसाली रामलीला ग्राउंड में हुआ. इस मौके पर यहां आने वाले लोगों ने कहा कि जिस तरह भगवान राम ने रावण का वध कर दुनिया को बचाया था. उसी तरह कोरोना वायरस महामारी पर भी विजय मिलेगी. रावण दहन करीब रात 10 बजकर 10 मिनट किया गया. इस मौके पर सैकड़ो की तादाद में लोग मोजूद थे. लोगों ने जमकर रावण दहन का लुत्फ उठाया.


चार फुट का रावण
मेरठ में कोरोना काल में रावण के पुतले का आकार भी छोटा हो गया है. आमतौर पर पचास फीट से लेकर सौ फीट के रावण हर बार दहन के वक्त देखे जाते थे, लेकिन इस बार यहां चार फुटिया रावण का पुतला पहली बार दिखा. इस चार फुटिया रावण के पुतले का वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है.


ये भी पढ़ें:



मेरठ: कोरोना काल में घटा रावण का कद, चार फुटिया दशानन का पुतला देख लोग बोले-बौना हुआ रावण


कुशीनगर: कमाने की लालच में सोमालिया गये 33 भारतीय मजदूर फंसे, ना वेतन-ना खाना अब सरकार से वतन वापसी की लगाई गुहार