Coronvirus Cases in UP: देश में कोरोना और ओमिक्रोन के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं. देश का सबसे बड़ा सूबा उत्तर प्रदेश भी इससे अछूता नहीं है. उत्तर प्रदेश में कोरोना के संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है. वहीं देश के अलग-अलग हिस्सों में ओमिक्रोन संक्रमित मिलने से प्रदेश सतर्कता बढ़ा दी गयी है. प्रदेश सरकार सावधानी बरतते हुए जांच के दायरे को बढ़ाने का निर्देश दिया है. विशेषज्ञों का कहना है कि प्रदेश में अअगले दस दिन अत्यंत संवेदनशील हैं. ऐसे में सभी को मास्क लगाने एअव्म सोशल दिस्तान्सिंग का पालना करने के साथ भीड़-भाद वाले इलाकों में जाने से बचने की हिदायत दी गयी है.


उत्तर प्रदेश में कारोना की स्थिति 
अमर उजाला  में छपी खबर के मुताबिक उत्तर प्रदेश में पिछले चार दिनों में कोरोना संक्रमितों मरीज आंकड़ा 0.008 से बढ़ कर 0.013 पर पहुँच गया है. बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रदेश में इसके जाँच का दायरा बाधा दिया गया  है. पूरे प्रदेश में रोज़ाना एक लाख साठ हज़ार मरीजों की जाँचकी जा रही है. इन जांच सैंपल में संक्रमित मरीजों की संख्या मिलने का सिलसिला जारी है. दिसंबर महीने के शुरुआत से ही इन आंकड़ों में तेज़ी दर्ज की गयी है. प्रदेश में 30 नवंबर 89 एक्टिव केस थे, जो चार दिसंबर को बढ़ कर 116 पर पहुँच गये. 14 दिसंबर तक इन मरीजों की संख्या 151 तक पहुँच गयी है.


स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक प्रदेश में अभी तक किसी ओमिक्रोन संक्रमित मरीज के नहीं मिलने से राहत की सांस ली है. लेकिन कुछ जांच सैंपल के जीनोम सिक्वेंसिंग में डेल्टा वैरिएंट मिलने से चिंता जरुर बढ़ी है. प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने दिसंबर में कोविड-19 के मरीजों की बढ़ती संख्या को देख विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है.


स्वास्थ्य विभाग ने आगे कहा की सभी सीएमओ कों अगले दस दिन विशेष सावधानी बरतने को कहा गया है. जिससे प्रदेश में कोविड के चैन को तोड़ने में मदद मिलेगी. आरोग्य सेतु से मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश में अभी भी 151 एक्टिव केस हैं.


उत्तर प्रदेश में टीका लेने वालों की संख्या बढ़ी
 प्रदेश में कोरोना के टीकाकरण करवाने वालों की संख्या में तेज़ी से इज़ाफा हुआ है. ख़बरों के मुताबिक प्रदेश में 81.18 लोग लगभग 12  करोड़ लोग टीके का पहला डोज़ ले चुके हैं. पूरे प्रदेश में बुधवार को 11 लाख 54हज़ार लोगों को टीका दिया गया. इसके साथ ही प्रदेश में दोनों डोज़ लेने वालों की संख्या छः करोड़ 12 लाख पचास हज़ार तक पहुँच गयी है. 


यह भी पढ़ें: 


Omicron Variant: देश में ओमिक्रोन मामले बढ़कर 73 हुए, तमिलनाडु में 7 साल का बच्चा संंक्रमित


Corona Vaccine for Kids: भारत में बच्चों की वैक्सीन की क्या स्थिति है? जानिए बच्चों को कब मिलेगा सुरक्षा कवच