अमेठी, एबीपी गंगा। लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के मतदान में जहां मात्र तीन दिन ही बचे हैं, ऐसे में वीवीआईपी लोकसभा क्षेत्र कही जाने वाली अमेठी की बाजारों में सांसद लापता हैं के होर्डिंग लगे हुए हैं। इन पोस्टरों में कांग्रेस अध्यक्ष और अमेठी के वर्तमान सांसद राहुल गांधी को निशाने पर लिया गया है। इस पोस्टर में सांसद राहुल गांधी से पूछा गया है कि वो 5,475 दिन कहां थे?


शहर में जो होर्डिंस लगाए गए हैं, उसमें लिखा है कि अमेठी की जनता लापता सांसद जी से पूछ रही है क्यों 15 साल में एक बाईपास नहीं बना। इसी तरह अमेठी लोकसभा के अधिकतर विधानसभा में ऐसे होडिंग लगे है। किसी में बाईपास की बात तो किसी मे सम्राट साइकिल की जमीन हड़पने की बात लिखी गई है। हालांकि, होर्डिंग किसने लगवाईं और कब लगवाईं, ये किसी को नहीं पता। लेकिन क्षेत्र के लोगों की इस होर्डिंग पर अपनी अलग ही राय है।


15 साल X 365 दिन मतलब 5,475 दिन कहां थे?


जाहिर है कि 6 मई को अमेठी में होने वाले मतदान से पहले पोस्टर वार छिड़ गया है। जहां लापता सांसद के होर्डिंग लगाकर राहुल गांधी से सवाल पूछे गए हैं। पोस्टर में लिखा गया है कि 15 साल X 365 दिन मतलब 5,475 दिन कहां थे। बता दें कि यहीं सवाल अमेठी से बीजेपी प्रत्याशी स्मृति ईरानी भी राहुल गांधी से पूछ रही हैं। हालांकि, रातोंरात प्रशासन ने इन पोस्टरों को उतरवा दिया है।


6 मई को अमेठी में चुनाव


छह मई को पांचवें चरण में अमेठी में मतदान होना है। हालांकि 2014 के आम चुनाव के बाद से ही लगातार अमेठी के विकास को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज रही। स्मृति ईरानी राहुल का घेराव करती रहीं, तो राहुल गांधी ने भी केंद्र की मोदी सरकार को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ा। 2014 में बीजेपी ने राहुल गांधी के सामने स्मृति ईरानी को चुनावी दंगल में उतारा। वो भले ही ये चुनाव जीत नहीं सकीं, लेकिन राहुल के वोट प्रतिशत को पटखनी देने में कामयाब रहीं। 2014 में वोटों की गिनती के दौरान शुरुआती रुझानों में स्मृति ईरानी का दबदबा रहा। ऐसे में 2014 में जिस तरह से राहुल को वोटरों की नाराजगी झेलनी पड़ी थी, इस लिहाज से 2019 का मुकाबला वाकई दिलचस्प होता दिख रहा है।