Atiq Ahmad Killed: माफिया अतीक अहमद की हत्या (Atiq Ahmad Shot Dead) के बाद उसके कारनामों को लेकर तरह तरह की चर्चाएं हैं. खसातौर पर इस समय एक पुराने वीडियो का बहुत जिक्र हो रहा है और यह वीडियो वायरल (Viral Video) भी हो रहा है. इस वीडियो में कांग्रेस के राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी (Congress MP Imran Pratapgarhi) अतीक की जमकर तारीफ करते नजर आ रहे हैं. विपक्ष ने इसे लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है. इमरान मंच पर अतीक की शान में झूम झूमकर शेर पढ़ रहे हैं. 


इमरान इस समय कर्नाटक में कांग्रेस के स्टार प्रचारक भी हैं. इस सभा में अतीक अहमद भी मौजूद था और जमीन पर बैठकर अपनी तारीफें सुन रहा है. इमरान प्रतापगढ़ी के मुशायरे वाला यह वीडियो पुराना है, लेकिन अतीक के खत्म होते ही इसकी फिर से आलोचना हो रही है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो सात साल पुराना है. उस समय इमरान कांग्रेस में नहीं थे. 


अतीक के सफाए के बाद अब सबकुछ बदल चुका है. अतीक का साथ देने वाले सभी लोग फरार हैं. पुलिस पत्नी शाइस्ता परवीन की तलाश कर रही है. एक बेटा एनकाउंटर में मारा जा चुका है. उसके भाई की भी उसके साथ ही हत्या कर दी गई थी. 






क्या कहा अतीक की तारीफ में
इस वीडियो में इमरान प्रतापढ़ी शायराना अंदाज में कह रहे हैं कि, ये इक शायर का दावा है कभी भी रद्द नहीं होगा, तेरे कद के बराबर अब किसी का कद नहीं होगा, इलाहाबाद वालों बात मेरी याद रखना तुम, कई सदियों तलक कोई अतीक अहमद नहीं होगा. बड़ी दुश्वारियां हैं पर जिसे गाया जरूरी है, छलक कर दर्द होंठो तक चला आया जरूरी है, इलाहाबाद वालों बात मेरी याद रखना तुम, तुम्हारे शहर पर इस शख्स का साया जरूरी है.


Atiq Ahmed Case: इन 5 राज्यों में अतीक अहमद ने फैलाया 1500 करोड़ का कारोबार, इन पार्टनर्स के साथ कर रहा था काम