Lok Sabha Election 2024 Opinion Poll: देश में होने वाले अगले आम चुनाव को लेकर सभी मुख्य पार्टियां चुनावी तैयारियों में जुटी हैं. माना जा रहा है कि 2024 लोकसभा चुनाव में मुख्य मुकाबला एनडीए और विपक्षी गठबंधन इंडिया के बीच होगा. लोकसभा में सबसे ज्यादा 80 सीटें यूपी से हैं, ऐसे में यूपी को केंद्र की सत्ता की चाबी भी कहा जाता है. राज्य में चुनावी माहौल भी बना हुआ है. जनता के मन में क्या है इसे लेकर सी वोटर ने एबीपी न्यूज़ के लिए लोकसभा का पहला ओपिनियन पोल किया है. 


ओपिनियन पोल के आंकड़ों के बाद यूपी की राजनीति में हड़कंप मचा हुआ है. लोकसभा चुनाव के इस सबसे बड़े ओपिनियन पोल के अनुसार, 2024 में बीजेपी बंपर सीटों के साथ जीत हासिल कर सकती है. खासकर कि यूपी में बीजेपी को एक बार फिर से बड़ी सफलता मिलने की संभावना है. 


कांग्रेस सांसद की मायावती को सलाह


अब कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने ओपिनियन पोल के आंकड़ों पर बड़ा बयान दिया है. बीएसपी प्रमुख मायावती को लेकर इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा है कि उन्हें इंडिया गठबंधन में आने के बारे में सोचना चाहिए. बता दें कि, बसपा सुप्रीमो मायावती पहले ही साफ कर चुकी हैं कि उनकी पार्टी बिना गठबंधन के लोकसभा चुनाव लड़ेगी. हालांकि कुछ बसपा नेता इंडिया गठबंधन में शामिल होना चाहते हैं. 


क्या कह रहे ओपिनियन पोल के आंकड़े?


ओपिनियन पोल के आंकड़ों के अनुसार, यूपी की 80 लोकसभा सीटों में से बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को 73-75 सीटें मिल सकती हैं. वहीं कांग्रेस+सपा को 4-6 सीटें, बीएसपी को 0-2 सीटें और अन्य को शून्य सीटें मिलने की संभावना है. 


इस ओपिनियन पोल के अनुसार, यूपी में एनडीए को सबसे ज्यादा 49 प्रतिशत वोट शेयर मिलने की संभावना है. जबकि कांग्रेस+सपा को 35 प्रतिशत, बीएसपी को 5 प्रतिशत और अन्य को 11 प्रतिशत वोट मिलता दिख रहा है. ये सर्वे सभी 543 लोकसभा सीटों पर किया गया है. जिसमें 13 हजार 115 लोगों से बात की गई है. सर्वे 15 दिसंबर से 21 दिसंबर के बीच किया गया है.  


ये भी पढ़ें- 


UP Jodo Yatra: कांग्रेस की यूपी जोड़ो यात्रा कल पहुंचेगी मुरादाबाद, पहले चरण का होगा समापन