India Strikes in Pakistan: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने आतंकवाद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. भारतीय सेना ने 7 मई की रात पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक कर 9 आंतकी ठिकानों को ध्वस्त किया है. भारतीय सेना ने इस कार्रवाई को 'ऑपरेशन सिंदूर' नाम दिया है. सेना के इस पराक्रम से देशभर में खुशी का माहौल है. इस ऑपरेशन पर कांग्रेस पार्टी के नेता और उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से सांसद इमरान मसूद ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने पाकिस्तान को नसीहत दी कि आतंक का रास्ता पकड़ोगे तो बारूद से भर देंगे.
ऑपरेशन सिंदूर पर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा, "हमारी कार्रवाई सटीक निशाना साधकर की गई है. हमने सिर्फ आतंकी ढांचे पर हमला किया है, नागरिकों को निशाना नहीं बनाया है. आतंकी मसूद अजहर को परिवार के सदस्यों की मौत का दर्द समझ में आएगा.'
'पाकिस्तान कायर देश है, हमेशा पीछे से वार करता है- इमरान मसूद
पाकिस्तानी सेना ने बुधवार (7 मई) को जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास स्थित गांवों को निशाना बनाकर भारी गोलाबारी की, जिसमें चार बच्चों सहित 15 लोगों की मौत हुई. इस पर कांग्रेस नेता इमरान मसूद ने कहा कि पाकिस्तान कायर देश है. वह पीछे से हमला करता है. उन्होंने कहा कि पीछे से कायर लोग वार करते हैं. हमने सीना ठोककर वार किया है. यह तो बस शुरुआत है. हमें आतंकवाद की जड़ों को खत्म करना है.
उन्होंने कहा, "पहलगाम की घटना से मेरा खून खौल रहा था. अभी तो चार की बम गिरे हैं, इतने में ही बौखला गए." उन्होंने पाकिस्तान को नसीहत दी कि आतंक का रास्ता पकड़ोगे तो बारूद से भर देंगे. अभी तो शुरूआत हुई है. हमें आतंक की जड़ को खत्म करना है. इस कार्रवाई को कहते हैं, ईंट का जवाब पत्थर से देना.
ये भी पढ़ें: यूपी के किसानों के लिए खुशखबरी, सीएम योगी का ऐलान- जल्द बनेंगे 25 लाख नए किसान क्रेडिट कार्ड