Rahul Gandhi Shakti Remark News: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के शक्ति वाले बयान पर बीजेपी हमलावर है. वहीं कांग्रेस नेता के इस बयान पर यूपी की सियासत भी तेज हो गई है. राहुल गांधी के इस बयान पर यूपी में योगी के मंत्री समेत कई नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आई हैं. इस मामले पर योगी के मंत्री संजय निषाद ने कहा जनता के पास के शक्ति है लोकतंत्र में और जनता जिसे शक्ति देगी वह तय करता है. जनता ने इन लोगों को शक्तिहीन कर रखा है और पीएम मोदी को  शक्ति देकर भारत को शक्तिमान बनाने के संकल्प ले रखा है.


वहीं हनुमान गढ़ी मंदिर के पुजारी महंत राजू दास ने राहुल गांधी के इस बयान पर कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जिस तरह से उन्होंने कहा कि कांग्रेस हिंदू धर्म से लड़ रही है वह दुर्भाग्यपूर्ण है. एक तरफ राहुल गांधी देश को एकजुट करने की बात करते हैं लेकिन दूसरी ओर उनका ध्यान इस बात पर है कि सनातन संस्कृति, हिंदू और हिंदू धर्म को कैसे नष्ट किया जाए. हिंदुओं को यह समझना होगा कि राहुल गांधी और कांग्रेस भारत, सनातन, हिंदू धर्म और अखंड भारत की राजनीति के लिए अच्छे नहीं हैं, राष्ट्रविरोधी और सनातन विरोधी हैं. 


बीजेपी नेता अदिति सिंह ने भी कांग्रेस नेता राहुल गांधी के शक्ति वाले बयान पर कहा कि शक्ति हमारी पार्टी की है, हमारे पीएम मोदी के अच्छे काम में 'शक्ति' है, हमारी पार्टी के मुख्यमंत्रियों की 'शक्ति' है कार्यकर्ताओं के छोटे से छोटे प्रयास और जमीनी स्तर का काम, प्रत्येक भाजपा नेता में 'शक्ति' है.


अजय राय ने भी दी प्रतिक्रिया


वहीं इस मामले को लेकर उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि राहुल गांधी ने यह बात बहुत सोच समझकर कही है. पूरा देश देख रहा है कि किस तरह से ईवीएम में गड़बड़ी हो रही है. राहुल गांधी ने सही कहा था कि उनकी जान ईवीएम में बसती है."


शक्ति को लेकर क्या बोले थे राहुल गांधी


बता दें कि राहुल गांधी ने मुंबई शिवाजी पार्टी में न्याय यात्रा के समापन के दौरान कहा था- "हिंदू धर्म में एक शब्द होता है 'शक्ति'. हम एक शक्ति से लड़ रहे हैं, प्रश्न यह है कि वह शक्ति क्या है? राजा की आत्मा EVM में है, यह सच है. राजा की आत्मा EVM और देश की हर संस्था, ईडी, सीबीआई में है. महाराष्ट्र के एक वरिष्ठ नेता कांग्रेस पार्टी को छोड़ते हैं और मेरी मां से रोते हुए कहते हैं कि 'सोनिया जी, मुझे शर्म आ रही है कि मेरे पास इस शक्ति से लड़ने की हिम्मत नहीं है,मैं जेल नहीं जाना चाहता, इस तरह के हजारों लोगों को डराया गया है."  


UP Lok Sabha Chunav: डिंपल यादव के खिलाफ अपर्णा यादव लड़ेंगी चुनाव? सपा सांसद ने साफ की तस्वीर