लखनऊ: प्रतापगढ़ के बीजेपी सांसद संगमलाल गुप्ता (BJP MP Sangam Lal Gupta) की तरफ से मारपीट के आरोपों का पूर्व राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता प्रमोद तिवारी (Congress Leader Pramod Tiwari) ने खंडन किया है. इस मामले में प्रमोद तिवारी और उनकी बेटी व कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्र (Aradhna Mishra) ने मीडिया के सामने अपनी बात रखी. प्रमोद तिवारी ने कहा उन पर लगाए गए आरोप 100 फीसदी झूठे हैं. उनके पास बीजेपी सांसद के सुरक्षित गाड़ी में बैठकर जाने तक 1-1 मिनट का रिकॉर्ड है. प्रमोद तिवारी ने इससे जुड़े 3 वीडियो भी साझा किए.


कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने वीडियो जारी किया


प्रमोद तिवारी ने कहा कि, वीडियो में एक व्यक्ति को दिखाया जा रहा जो गिरा हुआ है. उसे बीजेपी सांसद बताया गया, जबकि वो बीजेपी सांसद नहीं बल्कि ओम प्रकाश पांडेय नाम का शख्स है. जो व्यक्ति गिरा दिख रहा है, उसने फुल शर्ट पहनी है, जबकि सांसद ने हाफ शर्ट पहनी थी. उन्होंने कहा कि, सीएम ने मामले का संज्ञान लिया होगा. अधिकारी इन तथ्यों को जानने के बाद अनुचित कदम नही उठाएंगे. प्रमोद तिवारी ने उनके और आराधना मिश्रा पर 5-5 FIR को लेकर कहा कि, सुप्रीम कोर्ट की रूलिंग है कि, एक समय पर, एक घटना की एक FIR होगी.


बीजेपी सांसद के झूठ को चुनौती देते हैं


प्रमोद तिवारी ने कहा कि, भाजपा सांसद का कार्यक्रम दोपहर 12 बजे का था लेकिन वो जानबूझकर ढाई बजे आये ज़ब वो और आराधना मिश्रा मंच पर थे. विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा ने कहा कि हमने सभी साक्ष्य दिए हैं और बीजेपी सांसद के झूठ को चुनौती देते हैं. अगर उनके पास अपनी बात या जो आरोप लगाए उनके साक्ष्य हैं तो दें.


आराधना मिश्रा ने कहा कि, सांसद ढाई घंटे तक NH जाम कर बैठ गए. शायद इसलिए अधिकारी भी दबाव में होंगे. आराधना ने कहा कि, सांसद के साथ कुछ ऐसे लोग थे, जिन्होंने अपने फायदे के लिए उन्हें भी जाल में फंसाया. सांसद ने किन परिस्थितियों और दबाव में ये बयान दिया वही जवाब देंगे. आराधना ने कहा की मंच पर गाली गलौज हुई, अन्य महिलाओं साथ अभद्रता हुई जो दुःखद है.



ये भी पढ़ें.


Mahant Narendra Giri Case: 7 दिनों तक CBI की हिरासत में रहेंगे महंत नरेंद्र गिरि केस के तीनों आरोपी