Archana Gautam News: मशहूर टेलीविजन शो बिग बॉस से सुर्खियों में आई एक्ट्रेस और कांग्रेस से चुनाव लड़ चुकीं अर्चना गौतम विवादों में आ गई है. अर्चना गौतम ने एक शख्स पर जान से मारने की धमकी देने के आरोप लगाए हैं, जिसके बाद से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उन्हें लेकर खासी नाराजगी देखने को मिल रही है. कांग्रेस नेताओं ने अर्चना गौतम के खिलाफ एसएसपी ऑफिस में शिकायती पत्र दाखिल किया है और आरोप लगाया है कि अर्चना सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए झूठे आरोप लगा रही हैं.


कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने अर्चना गौतम के लामबंद होकर एसएसपी दफ्तर में शिकायत की है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस से निष्कासित अर्चना गौतम गलत आरोप लगा रही हैं. उन्होंने कहा कि सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए उस शख्स को निशाना बनाया जा रहा है. अर्चना का कांग्रेस से अब कुछ लेना देना नहीं है. कांग्रेसियों की मांग है कि पार्टी से निष्कासित लोगों की शिकायत पर निष्पक्ष जांच की जाए. 


अर्चना के साथ कथित बदसलूकी का वीडियो वायरल


इससे पहले अर्चना गौतम का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग अर्चना और उनके पिता के साथ कथित तौर पर बदसलूकी करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में अर्चना गौतम गुस्से में चिल्लाती हुई दिख रही है तो वहीं उनके पिता हाथ जोड़ रहे हैं. 


अर्चना गौतम ने लगाए हैं गंभीर आरोप


अर्चना गौतम साल 2022 में विधानसभा चुनाव में यूपी की हस्तिनापुर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रही थीं, जिसमें उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ा था. इसी साल मार्च महीने में उन्होंने एक शख्स के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था और मेरठ के थाने में केस भी दर्ज कराया था. 


ये भी पढ़ें:


Varun Gandhi News: संजय गांधी अस्पताल का लाइसेंस रद्द होने पर भड़के वरुण गांधी, पूछा- कहीं 'नाम' के प्रति नाराजगी..'