Noida News: नोएडा में गाड़ी के लिए वीआईपी नंबरों को खरीदने का क्रेज बना हुआ है, लोग मनपंसद नंबर पाने के लिए मूंहमांगी कीमत देने के लिए तैयार हैं. पहले दिन डीई सीरीज के 001 नंबर की बोली 5.61 लाख तक पहुंच गई. अभी लोगों के पास दो दिन और बोली लगाने का मौका है. डीडी सीरीज बंद होने के बाद परिवहन विभाग ने डीई सीरीज के 340 नंबरों की सीरीज जारी की है. सीरीज में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने के लिए तीन दिन का समय दिया गया था.


पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर नीलामी


आरटीओ के नियमों के मुताबिक इस तरह के नंबरों को खरीदने के लिए अलग से व्यवस्था की जा सकती है. वीआईपी नंबर खरीदने के लिए www.parivahan.in पर जाकर नीलामी में हिस्सा लिया जा सकता है. नीलामी 'पहले आओ पहले पाओ' के आधार पर शुरू की गई है.


एक्टिवा के लिए खरीदा 15 लाख का वीआईपी नंबर


वीआईपी नंबर पाने का क्रेज लोगों के सिर पर किस हद तक सवार रहता है इसका मिसाल बने चंडीगढ़ के रहने वाले बृज मोहन. जिन्होंने अपनी 70 हजार की स्कूटी के लिए वीआईपी नंबर प्लेट खरीदने के लिए 15 लाख तक खर्च कर दिये.  उन्होंने अपनी एक्टिवा के लिए CH01-CJ-0001 वीआईपी नंबर 15.44 लाख रुपए में खरीदा.


यह भी पढ़ें:


Ease of Doing Business: इज ऑफ डूइंग बिजनेस में उत्तर प्रदेश को मिला दूसरा नंबर, नोएडा का है अहम रोल


Loudspeaker Row: नोएडा में मंदिर और मस्जिदों को नोटिस थमाने के बाद पुलिस ने लिया बड़ा एक्शन, 18 DJ हुए जब्त