बलिया. उत्तर प्रदेश के बलिया में नेशनल हाइवे 31 पर यात्रियों से भरी कमांडर जीप और ऑटो में आमने- सामने भीषण टक्कर हो गई. टक्कर के बाद जीप खाई में पलट गई. जिस वक्त टक्कर हुई जीप में कुल 16 यात्री सवार थे. जीप पलटने से सभी सवार घयाल हो गए. वहीं, ड्राइवर की मौके पर मौत हो गई. जिसमे 15 जीप सवार जख्मी हो गए. 14 जख्मी यात्री ड्रेसिंग और इलाज कराने के बाद अस्पताल से घर चले गए. एक घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना दुबहड़ थाना क्षेत्र के मिश्र के छपरा गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग - 31 की है.


टक्कर के बाद खाई में पलट गई जीप


घटनाक्रम के मुताबिक, नेशनल हाई वे पर सुबह जीप बलिया से बैरिया की तरफ जा रही थी, जिसमे ड्राइवर समेत कुल 16 यात्री सवार थे. अचानक बैरिया की तरफ से ऑटो रिक्शा में आमने-सामने भीषण टक्कर हो गयी, जिससे जीप और ऑटो दोनों सड़क के किनारे खाई में पलट गई. इस दुर्घटना में सभी जीप सवार घायल हो गए. इस हादसे में जीप ड्राइवर की मौके पर मौत हो गई, वहीं, 14 यात्री जख्मी हो गए. सभी को इलाज के बाद घर भेज दिया गया. घटना में एक गंभीर रूप से घायल यात्री को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. घायल यात्री की मानें तो सुबह ट्रेन से उतर कर जीप पर बैठा था कि दुबहड़ के पास बैरिया की तरफ से आ रही ऑटो में आमने सामने टक्कर हो गया और जीप खाई में पलट गई.


जिला अस्पताल के इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर की माने तो सुबह के वक्त एक टेम्पो ऑटो और जीप में टक्कर हुई. जीप में काफी लोग थे. इसमे ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई बाकी 14 लोग ड्रेसिंग कराकर नार्मल ट्रीटमेंट करके घर चले गए, एक घायल अभी भी भर्ती है.


ये भी पढ़ें.


आगरा: बगीचा है या घर फर्क करना मुश्किल, प्रदूषण से दूर गर्मियों में कराता है ठंडक का एहसास