लखनऊ। शायर मुनव्वर राणा की बेटी उरुशा राणा को लखनऊ पुलिस ने हिरासत में लिया है. बता दें कि कांग्रेस में शामिल होने के बाद उरुशा राणा आज परिवर्तन चौक पर प्रदर्शन करने पहुंची थीं. हालांकि, कांग्रेस के प्रदर्शन के पहले ही पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेना शुरू कर दिया. इसी दौरान उरुशा राणा को गिरफ्तार किया गया.


बता दें कि कांग्रेस पार्टी ने महिला सुरक्षा और किसानों के मुद्दे को लेकर परिवर्तन चौक से विधानसभा तक पैदल मार्च करने का ऐलान किया था. इसके लिए सभी कांग्रेसी परिवर्तन चौक पर एकत्रित हो रहे थे. यहीं से ये लोग पैदल मार्च की तैयारियों में लगे थे. इस दौरान उरुशा राणा के अलावा जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष वेद प्रकाश त्रिपाठी और महिला विंग की अध्यक्ष ममता चौधरी भी भी मौजूद थीं. बता दें कि उरुशा राणा भी महिला विंग की उपाध्यक्ष हैं.


प्रदर्शन से पहले हिरासत में लिया
इससे पहले की कांग्रेसी प्रदर्शन कर पाते पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया. पुलिस कांग्रेस कार्यकर्ताओं समेत अध्यक्ष वेद प्रकाश त्रिपाठी और ममता चौधरी को भी हिरासत में ले लिया. पुलिस ने उरुशा राणा को भी हिरासत में लिया.


कांग्रेस पदाधिकारी हैं उरुशा
बता दें कि उरुशा राणा ने पिछले महीने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की थी. उन्हें पार्टी में महिला कमेटी की नई उपाध्यक्ष बनाया गया है. इससे पहले मुनव्वर राणा की एक और बेटी फौजिया राणा भी कांग्रेस में ही थी. गौरतलब है कि मुनव्वर राणा की दोनों बेटियों ने नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शनों में भी लिया था.


ये भी पढ़ेंः
सारनाथ में पर्यटकों को आकर्षित करने का नया प्लान, जल्द शुरू होगा लाइट एंड साउंड शो


दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही गाजियाबाद की हवा, लोगों की आंखों में पानी और सीने में जलन