रायबरेली: रायबरेली में चल रही बर्फीली हवाओं के बाद जबरदस्त कोहरे ने दस्तक दी है. जिसके बाद आमजन पूरी तरह से प्रभावित हो चुका है. चाहे दुकानदार हो, कामगार हो या फिर नौकरीपेशा, लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है. इतना ही नहीं सड़कों पर फर्राटे भरने वाले वाहनों की गति भी धीमी पड़ चुकी है. रायबरेली में जबरदस्त कोहरे ने दस्तक दी है, जिसके बाद कानपुर, प्रयागराज, लखनऊ, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़ आदि शहरों को जोड़ने वाली सड़कें वीरान सी दिख रही हैं. जो इक्का-दुक्का वाहन निकलते नजर भी आ रहे हैं, वह भी रेंग ही रहे हैं.


चाय की दुकानों पर पसरा सन्नाटा


कड़ाके की ठंड से दुकानदार भी प्रभावित हुये हैं. सुबह दुकान खोल कर केवल चाय बेचकर हजारों रुपए कमा लेते थे लेकिन उनकी दुकानों पर एक भी आदमी नहीं दिख रहा. अलाव जलाकर किसी तरह ठंड से बचने का प्रयास भी कर रहे हैं. दूसरी तरफ कामगारों का घर से निकलना मुश्किल हो रहा है जो लोग निकल भी रहे हैं पूरे बंदोबस्त के साथ. नौकरीपेशा लोग बेमन से घरों से बाहर निकल रहे हैं. सड़कों पर वाहन भी बहुत ही धीमी गति से चल रहे हैं वह भी इक्का-दुक्का. जबरदस्त कोहरे में विजिबिलिटी 25 मीटर से ज्यादा नहीं दिख रही. इस दूरी पर भी धुंध ही छाई है.


गेहूं की फसल के संजीवनी


फिलहाल दिसंबर माह का आखिरी समय चल रहा है, इस समय जबरदस्त पड़ रही ठंड ने आमजन को प्रभावित तो किया है लेकिन गेहूं की फसलों के लिए यह ठंड संजीवनी भी साबित हो रहा है.


ये भी पढ़ें.


मेरठ: कड़ाके की ठंड में मॉर्निंग वॉक पर नहीं निकल रहे लोग, बुजुर्ग व बच्चे घरों में दुबके