लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रविवार देर शाम उस वक्त हड़कंप मच गया जब खबर फैली कि मोहनलालगंज इलाके के सबसे बड़े भट्टा मालिक और व्यापारी की बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या कर दी है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस कमिश्नर के साथ क्राइम ब्रांच पहुंची. इलाके की संवेदनशीलता को देखते हुए एक कंपनी पीएसी को भी मोहनलालगंज में तैनात कर दिया गया.


बाइक सवार बदमाशों ने की फायरिंग
मोहनलालगंज कोतवाली के बगल में करोड़ों की लागत के शॉपिंग कंपलेक्स के मालिक सुजीत पांडे की पत्नी संध्या पांडे इंद्रजीत खेड़ा की प्रधान हैं. करोड़ों की संपत्ति के मालिक सुजीत पांडे की रविवार देर शाम उस समय हत्या कर दी गई जब वो गौरा गांव में स्थित अपने भट्टे पर सफारी गाड़ी से पहुंचे थे. बताया जा रहा है जैसे ही सुजीत पांडे अपनी सफारी से नीचे उतरे बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी.


मौके से 8 खोखे बरामद
गोली की आवाज सुनकर भट्टा मजदूर बाहर निकल आए और पुलिस को सूचना दी गई. सुजीत पांडे को निजी अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस कमिश्नर के साथ आसपास के थानों की फोर्स, क्राइम ब्रांच की टीम भी पहुंच गई. पुलिस को मौके से 8 खोखे बरामद हुए जिनमें से 4 खोखे 32 बोर के और 4 खोखे 9mm के मिले. शुरुआती जांच में पुलिस को हत्या रंजिश का नतीजा नजर आ रही है.



ये भी पढ़ें:



यूपी: अयोध्या में बनने वाली मस्जिद का डिजाइन जारी किया गया, अंडाकार आकार में नहीं होगा कोई गुंबद


रायबरेली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, बंद घरों को निशाना बनाने वाले चोरों को 'सिंघम' ने किया गिरफ्तार