Ram Gopal Yadav on Maha Kumbh: उत्तर प्रदेश स्थित प्रयागराज में महाकुंभ को लेकर राजनीतिक गलियारे में काफी हलचल है. एक तरफ जहां राज्य सरकार महाकुंभ में बेहतर व्यवस्था की बात कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ विपक्ष महाकुंभ में अव्यवस्थाओं को लेकर सरकार को घेरे हुए है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव महाकुंभ में मची भगदड़ और अव्यवस्थाओं को लेकर बार-बार राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं. जिसके जवाब में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान दिया. अब सीएम योगी के बयान पर सपा सांसद रामगोपाल यादव की प्रतिक्रिया भी सामने आई है.
समाजवादी पार्टी के सांसद रामगोपाल यादव ने सीएम योगी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, 'कुछ लोगों को मूर्खतापूर्ण बातें करने की आदत हो जाती है. आप अव्यवस्था खुद पैदा कर रहे हैं. लोग परेशान है. खाने को नहीं मिल रहा है, पेट्रोल नहीं मिल रहा है, पीने के लिए पानी नहीं मिल रहा है. इसको अगर कहा जाए तो नकारात्मकता है. ये बेहद ही बकवास बयान है.'
तैयारियों पर नहीं प्रचार पर इनका ध्यान- अखिलेश यादवमहाकुंभ में अव्यवस्थाओं को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, महाकुंभ इमेज का सवाल नहीं है. इमेज बेहतर करने के लिए खर्चा किया गया है. महाकुंभ आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधाएं मिलनी चाहिए. श्रद्धालुओं को सुविधाएं देना केंद्र और राज्य सरकार का जिम्मेदारी है. महाकुंभ की तैयारी पर नहीं प्रचार पर इनका ध्यान था. प्रयागराज में लोग हाउस अरेस्ट हैं.
इन सब के बीच कल 12 फरवरी 2025, बुधवार को पांचवा स्नान है. स्नान को लेकर प्रशासन ने सभी तैयारियां कर ली है. हालांकि प्रयागराज आने वाले सभी राजमार्गों पर इन दिनों जाम ने लोगों की समस्या को बढ़ा दी है. जाम में घंटों फंसे होने के कारण लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. इसके साथ ही 9 फरवरी से 14 फरवरी तक महाकुंभ में भीड़ के चलते प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन को भी बंद कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें-अयोध्या में 14 फरवरी तक स्कूल बंद, श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए डीएम ने की घोषणा