Akhilesh Yadav On India Alliance: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की हार के बाद इंडिया अलायंस (भारतीय राष्ट्रीय विकासशील समावेशी गठबंधन) की मौजूदा स्थिति पर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि कोशिश करेंगे कि इंडिया गठबंधन और मजबूत हो. कन्नौज सांसद ने कहा कि गठबंधन और मजबूत होगा. नई दिशा में सोचेंगे. हरियाणा, महाराष्ट्र और दिल्ली हार के बाद इससे सीख लेंगे.
इसके अलावा अखिलेश ने महाकुंभ में अव्यवस्थाओं पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को सुविधाएं मिलनी चाहिए. समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार ने प्रचार में इतना खर्च किया, कई एजेंसीज हायर कीं इमेज को बेहतर करने के लिए. कुंभ धार्मिक है, पुण्य के लिए है. इसमें इमेज का सवाल नहीं है. उन्होंने कहा कि जिम्मेदारी सीएम की है और जिम्मेदारी केंद्र सरकार की है. लोग तीन दिन गाड़ियों में रहे, सड़कों पर रहे .प्रयागराज के लोग हाउस अरेस्ट में हैं.
ये डबल इंजन नहीं, डबल ब्लंडर की सरकार - अखिलेशबिहार में ट्रेनों में तोड़फोड़ की घटना पर सपा चीफ ने कहा कि वाराणसी में इंजन में लोग चढ़ गए. कोई तैयारी नहीं थी. सिर्फ प्रचार की तैयारी थी. भगदड़ में कई लोगों की जान गई, सरकार आज भी आंकड़ा नहीं बता पा रही है.
यूपी के पूर्व सीएम ने कहा कि ये डबल इंजन नहीं, डबल ब्लंडर की सरकार है. अखिलेश ने कहा कि जब राष्ट्रपति, कैबिनेट जाए तो सरकार की जिम्मेदारी है. सरकार का दावा है कि 10 हजार करोड़ का खर्च किया गया है. डबल इंजन की सरकार को दिल्ली की सरकार से बजट लेना चाहिए था. सपा चीफ ने कहा कि महाकुंभ का आयोजन जिस तैयारी के साथ किया था, सरकार 100 करोड़ लोगों के इंतजाम का दावा कर रही थी लेकिन पहले स्नान में ही पोल खुल गई.
'वो इस्लाम में चलीं जाती तो..', ममता कुलकर्णी विवाद पर बोलीं महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी