Know Your Army Festival Lucknow: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार (5 जनवरी) को सेना के मध्य कमान (सूर्या कमान) में आयोजित तीन दिवसीय 'नो योर आर्मी' (Know Your Army) फेस्टिवल का शुभारंभ किया. मुख्यमंत्री ने रंग-बिरंगे गुब्बारे आसमान में उड़ाकर फेस्टिवल का औपचारिक उद्घाटन किया. इस दौरान सिख रेजिमेंट के जवानों ने  पंजाबी धुनों पर अपने पारंपरिक शौर्यकला का प्रदर्शन किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने यहां आयोजित प्रदर्शनी को भी देखा. 


राष्ट्रीय राजधानी के बाहर आयोजित हो रहे 'नो योर आर्मी' फेस्टिवल के लिए मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री और रक्षामंत्री का विशेष रूप से धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि समारोह के लिए लखनऊ स्थित सेंट्रल कमांड को चुना जाना गर्व की बात है. यह प्रदेश के युवाओं को नजदीक से भारतीय सेना को जानने और सेना के शौर्य और पराक्रम को नजदीक से पहचानने का अवसर है. मुख्यमंत्री ने सिख रेजिमेंट के शौर्यकला प्रदर्शन को शानदार बताते हुए कहा कि ये भारत की प्राचीन कला है, जिसके जरिए हमारे पारंगत युवा आक्रांताओं को मुंहतोड़ जवाब देते थे. 


मुख्यमंत्री योगी ने क्या कुछ कहा?


मुख्यमंत्री ने कहा कि 'नो योर आर्मी' फेस्टिवल के जरिए ना सिर्फ सेना के साजो-सामान और हथियारों की प्रदर्शनी को देखने का अवसर हमें मिल रहा है, बल्कि इसके जरिए सेना की शक्ति, पराक्रम और राष्ट्रभक्ति की निष्ठा को भी नजदीक से जानने समझने का अवसर मिलेगा. ये सेना के हथियारों, उनकी कार्यशैली, और कार्य कुशलता को भी जानने का अवसर है, जिससे सामान्यत: जनता अनभिज्ञ रहती है. 




"यूपी वीरों की भूमि है"


मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी वीरों की भूमि है. देश की सुरक्षा के लिए लड़ी गई हर लड़ाई में हमारे जवानों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है. देश की सुरक्षा करते हुए हमारे जवानों ने प्रदेश का गौरव बढ़ाया है. सीएम ने यूपी में 2020 में आयोजित डिफेंस एक्सपो की भी चर्चा की. उन्होंने बताया कि देश में 100 नये सैनिक स्कूल बनाए जा रहे हैं. इनमें से यूपी में 16 सैनिक स्कूल बनाए जा रहे हैं. 




"लड़कियों के लिए सैनिक स्कूल शुरू करने वाला पहले राज्य यूपी"


उन्होंने बताया कि हाल ही में मथुरा के वृंदावन में बालिकाओं के लिए सैनिक स्कूल प्रारंभ किया गया है. मुख्यमंत्री ने बताया कि उत्तर प्रदेश देश को ना सिर्फ पहला सैनिक स्कूल देने वाला राज्य है, बल्कि बालिकाओं के लिए सैनिक स्कूल शुरू करने वाला भी पहला राज्य बन गया है. 


ये भी पढ़ें- 


Ram Mandir: मिल गया सबसे बड़ा प्रमाण! भगवान राम ने अपने पूर्वजों का इस शहर में किया था श्राद्ध