लखनऊ. भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि भारत रत्न प्रणब मुखर्जी का निधन राष्ट्र के लिये अपूरणीय क्षति है. सीएम ने ट्वीट करते हुये लिखा कि उनके परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. उन्होंने लिखा कि ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने परमधाम नें स्थान दें.


मुख्यमंत्री ने ट्वीट करते हुये लिखा.





वहीं, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी पूर्व राष्ट्रपति के निधन पर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट करते हुये लिखा कि भारत की राजनीति ने आज एक सच्चा रत्न खोया है.





उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने ट्वीट कर कहा कि पूर्व राष्ट्रपति के निधन की खबर सुनकर आघात पहुंचा है. उन्होंने लिखा कि परिवार, मित्र-जनों और सभी देशवासियों के प्रति मैं गहन संवेदना व्यक्त करता हूं.




गौरतलब है कि देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का 84 साल की उम्र में निधन हो गया. उनके बेटे अभिजीत मुखर्जी ने इस बात की जानकारी दी. लंबे समय से उनका इलाज चल रहा था. वे दिल्ली के आर्मी अस्पताल में भर्ती थे. पूर्व राष्ट्रपति कोरोना संक्रमित भी पाए गए थे. उनके निधन पर देश में शोक की लहर है.


ये भी पढ़ें.


पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने निधन पर पीएम मोदी बोले- मैं उनके साथ अपनी बातचीत को संजोए रखूंगा