बरेली: किसान बिल के विरोध में लगातार हो रहे धरने प्रदर्शन के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बरेली पहुंचेंगे. वह भोजीपुरा क्षेत्र में एल्डिको के मैदान पर किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे. बरेली मंडल के सभी गांव से मिलाकर करीब 10 हजार किसानों को सम्मेलन में बुलाया जाएगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसानों के बीच जाकर मोदी सरकार द्वारा लाये गये किसान बिल की अच्छाई बतानीं शुरू कर दी है. इसके साथ ही उन्होंने 2022 के विधानसभा चुनाव की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. इसी क्रम में आज सीएम योगी लखनऊ से चार्टर्ड प्लेन से 12 बजे त्रिशूल एयर फोर्स स्टेशन पहुंचेंगे. कड़े सुरक्षा घेरे में उन्हें दोहना में सिद्धिविनायक के सामने एल्डिको के मैदान ले जाया जाएगा, जहां वह किसानों के सम्मेलन को संबोधित करेंगे.


गौरतलब है कि कृषि कानून के विरोध में किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. विपक्षी दल भी इस विरोध में शामिल होकर सरकार को घेर रहे हैं. वहीं बीजेपी ने किसानों को इस कानून के बारे में पूरी जानकारी देने के लिये किसान सम्मेलन का आयोजन किया है. इसके लिये पार्टी ने बड़े नेताओं को मैदान में उतारा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी किसानों के बीच जाकर उनके भ्रम दूर करने की कोशिश में जुटे हैं.


मुख्यमंत्री का शेड्यूल


1. सुबह 11:40 पर राजकीय वायुयान से पहुचेंगे त्रिशूल एयरबेस. वहां से कार से किसान सम्मेलन में पहुचेंगे.


2. 12 बजे 972 करोड़ की विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे.


3. 1 बजे किसानो को संबोधित करेंगे. सीएम किसानों को बताएंगे कृषि कानून के बारे में.


4. 1: 30 से 3:00 बजे तक विधायक, सांसद, मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे.


5. 3:20 बजे बरेली से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे.


ये भी पढ़ें.


यूपी में 2022 के चुनावों को लेकर पक रही है सियासी खिचड़ी, जानें- क्या है असदुद्दीन ओवैसी का प्लान