Ramlala Pran Pratishtha Update: अयोध्या में भव्य राम मंदिर की तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है. 22 जनवरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के हाथों से राम मंदिर (Ram Mandir) के गर्भगृह में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. ऐसे में राम मंदिर से लेकर तमाम विकास कार्य तेजी से पूरे किए जा रहे हैं. इस बीच यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) भी आज अयोध्या (Ayodhya) पहुंच रहे हैं. इस दौरान वो रामलला की पूजा अर्चना करेंगे और विकास कार्यों का जायजा लेंगे. 

सीएम योगी आदित्यनाथ आज गुरुवार को सुबह 11.30 बजे अयोध्या में राम कथा पार्क हेलीपैड पहुंचेंगे. यहां से वो सीधा हनुमानगढ़ी जाएँगे. सुबह 11.45 बजे हनुमानगढ़ी में मुख्यमंत्री दर्शन-पूजन करेंगे. इसके बाद वो 11.50 बजे राम लला का दर्शन करने जाएगा और पूजा अर्चना करेंगे. दोपहर 12 बजे राम मंदिर निर्माण का अवलोकन करेंगे. इसके बाद एक बजे तक सीएम योगी आदित्यनाथ राम मंदिर और अयोध्या में हो रहे विकास कार्यों का निरीक्षण करेंगे. 

विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे सीएम योगीविकास कार्यों का जायज़ा लेने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ यहां रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट का निरीक्षण करने के लिए भी जाएंगे. अयोध्या में बने रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट से ही भगवान राम की नगरी की झलक मिलनी शुरू हो जाएगी. सीएम योगी यहां राम मंदिर के निर्माण कार्यों के साथ-साथ अयोध्या में हो रहे विकास कार्यों का जायजा लेंगे. इसके साथ ही समीक्षा बैठक भी करेंगे. सीएम योगी आदित्यनाथ के दौरे को देखते हुए प्रशासन की ओर से सारे इंतजाम किए गए हैं.

आपको बता दें कि राम मंदिर का प्रथम तल और मंदिर का गर्भगृह लगभग बनकर तैयार हो गया है. थोड़ा बहुत फ़िनिशिंग का काम बचा है, जिसे किया जा रहा है. राम मंदिर के निर्माण कार्य में करीब साढ़े तीन हजार श्रमिक दिन रात काम में लगे हुए हैं. अलग-अलग राज्यों से लाए गए पत्थरों से भगवान रामलला की तीन मूर्तियां बनाई जा रही है. ये मूर्तियां पांच वर्ष के बाल स्वरूप की खड़ी प्रतिमा होगी. इसके अलावा प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए 4000 संतों समेत अलग-अलग क्षेत्र से जुड़ी नामी हस्तियों को न्योता भेजा गया है. 

दिल्ली के लिए पहली उड़ान30 दिसंबर को दिल्ली से उड़कर अयोध्या आएगी पहली उड़ान इंडिगो एयरलाइंस के मुताबिक 30 दिसंबर को सुबह 11:55 पर दिल्ली से उड़ान भरकर पहली फ्लाइट दोपहर 1:15 पर अयोध्या पहुंचेगी और इसके बाद अयोध्या से आधे घंटे बाद ये फ्लाइट 1:45 पर अयोध्या से रवाना होकर 3:00 बजे दिल्ली पहुंचेगी. 30 दिसंबर को पहली बार चलने के बाद दोबारा 10 दिसंबर से रोजाना यह फ्लाइट संचालित कर दी जाएगी.10 दिसंबर से दिल्ली और अयोध्या के बीच रोजाना इसी समय पर यह फ्लाइट संचालित होगी. 

दिल्ली के अलावा अहमदाबाद और अयोध्या के बीच मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को फ्लाइट संचालित होगी जो की पहली बार 11 जनवरी को जाएगी. 11 जनवरी को अहमदाबाद से सुबह 9:10 पर उड़ान भरकर 11:00 बजे फ्लाइट अयोध्या पहुंचेगी और अयोध्या से 11:30 बजे रवाना होकर दोपहर 1:40 पर फ्लाइट अहमदाबाद पहुंचेगी.

Parliament Winter Session 2023: मथुरा से BJP सांसद हेमामालिनी ने पीएम मोदी और अमित शाह को सुनाई शायरी, गृहमंत्री ने दिया ऐसा रिएक्शन