CM Yogi Adityanath Mordabad Visit: उत्तर प्रदेश की मुरादाबाद लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह के निधन के मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनके घर पहुंचे और परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की. इस सीट पर पहले चरण में 19 को ही मतदान हुआ था और वोटिंग के अगले दिन ही कैंसर की बीमारी से उनका निधन हो गया. 


कुंवर सर्वेश सिंह के निधन के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ मुरादाबाद पहुंचे उनकी शोक सभा में शामिल हुए. इस दौरान सीएम ने दिवंगत नेता के परिवार से मुलाकात की और अपनी संवेदनाएँ प्रकट कीं. सीएम योगी ने उनकी तस्वीर पर फूल चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी. इस दौरान यहां बड़ी संख्या में बीजेपी के कार्यकर्ता भी पहुंचे हुए थे. 


सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि
बीजेपी उम्मीदवार के निधन के बाद सीएम योगी पहली बार उनके घर पहुंचे थे, जिसकी तस्वीरें भी सामने आई हैं. इन तस्वीरों में सीएम योगी कुंवर सर्वेश सिंह के परिवार के साथ दिखाई दे रहे हैं. कुंवर सर्वेश सिंह के बेटे सुशांत सिंह ने ये तस्वीरें साझा की है, जिनके साथ उन्होंने लिखा, 'उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री आदरणीय श्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज रतुपुरा स्थित घर पर पहुंचकर परमपूज्य पिताजी स्व० कुँवर सर्वेश कुमार सिंह जी (पूर्व सांसद, मुरादाबाद) को अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की तथा असीम दुख की घड़ी में परिवार को संबल प्रदान किया.'



कुंवर सर्वेश सिंह मुरादाबाद की ठाकुरद्वारा सीट से चार बार विधायक रह चुके थे, जबकि साल 2014 में वो बीजेपी के टिकट पर मुरादाबाद से सांसद भी चुने गए. हालाँकि 2019 के चुनाव में वो सपा के एसटी हसन से चुनाव हार गए थे. बीजेपी ने उन्हें इस बार भी टिकट दिया था. सपा ने रुचि वीरा को प्रत्याशी बनाया है. 


सीएम योगी अमरोहा में जनसभा करने के बाद मुरादाबाद के रतनूपुरा गाँव पहुंचे थे. इस मौके पर सीएम योगी ने कहा, पूर्व सांसद कुंवर सर्वेश सिंह अब हमारे बीच नहीं हैं. उनके संघर्ष और योगदान सदैव स्मृतियों में रहेंगे. योगी ने कहा, मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं. 


अमेठी में राहुल गांधी के चुनाव लड़ने की तैयारी शुरू! तस्वीरों में देखिए घर