Yogi Adityanath on Samajwadi Party: लखनऊ में बीजेपी द्वारा आयोजित 'सामाजिक प्रतिनिधि सम्मेलन' में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आरोप लगाते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के लिए उनका खानदान ही परिवार था. पहले दो तीन जिलों में ही बिजली आती थी. उन्होंने कहा कि जिन्होंने राजनीतिक लाभ के लिए समाज को बांटा उनको समाज ने इतिहास के गर्त में डाला है.


योगी ने कहा कि कल हम कुशीनगर में थे, पीएम नरेंद्र मोदी ने डेढ़ लाख से अधिक की भीड़ को संबोधित किया, सबमे उत्साह था. लेकिन पहले एक परिवार में उत्साह होता था कि किसको कितना लूट ले रहे है. पहले बिजली 1-2 जिलों के लिए बंधक बना दी गयी थी. आज सबको बिजली सबको मिल गयी. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के लिए 130 करोड़ जनता परिवार है और हमारे लिए 24 करोड़ जनता परिवार है. लेकिन सपा के लिए सिर्फ अपना परिवार था.


 






आज सर्जिकल स्ट्राइक से जवाब दिया जाता है- योगी


सीएम योगी ने कहा कि मोदी राज में कोई खुद को उपेक्षित महसूस न करे. मोदी है तो मुमकिन है में विश्वास रखें. पहले चीन, पाकिस्तान घुसपैठ करता था तो सरकारें कहती थी कि कुछ मत बोलो सबंध खराब हो जाएंगे. वो संबंधों के लिए देश को दांव पर लगाते थे. लेकिन आज ऐसे में सर्जिकल स्ट्राइक से जवाब दिया जाता है.


योगी ने आरोप लगाया कि सपा, कांग्रेस, बसपा किसी की सरकार रही गरीब को त्रस्त, आम आदमी को परेशान किया जाता था. माफियाओं से संपत्ति पर कब्जा करवाया जाता था. प्रशासन को उनके सामने गिरवी रखा जाता था. दुर्भाग्य से कांग्रेस के समय महामारी आती तो भाई बहन इटली भाग गए होते. उन्होंने कहा कि सपा के समय आयी होती तो चाचा-भतीजे (अखिलेश यादव-शिवपाल यादव) में होड़ लग गयी होती कौन कितना ज्यादा हड़प ले. किस माफियाओं को ठेका दिलवा दे. बहनजी के समय तो भगवान ही मालिक होता.


ये भी पढ़ें-


India 100 Crore Vaccination: देश में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 100 करोड़ के पार, जानिए- यूपी में लगे कितने टीके


UP Election: कांग्रेस का एक और दांव, सरकार बनने पर 12वीं पास छात्राओं को स्मार्टफोन, ग्रेजुएट को मिलेगी स्कूटी