Pahalgam Terror Attack: जम्मू और कश्मीर स्थित पहलगाम आतंकी हमले में कानपुर निवासी शुभम द्विवेदी की भी गोली लगने से मौत हुई है. इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुभम के पिता से टेलिफोनिक वार्ता की. इस आशय की जानकारी सीएम ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर दी.
सीएम ने लिखा- जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में कायरतापूर्ण आतंकी हमले में जनपद कानपुर के शुभम द्विवेदी जी का निधन अत्यंत दु:खद है. आज दूरभाष पर उनके पिता संजय द्विवेदी जी से बात कर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं.
सीएम योगी ने और क्या कहा?सीएम ने बताया कि-दुःख की इस घड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार पूरी प्रतिबद्धता से परिवार के साथ खड़ी है. प्रदेश के संबंधित अधिकारियों को पार्थिव शरीर को ससम्मान कानपुर पहुंचाने हेतु निर्देशित किया है.
उन्होंने लिखा कि- प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान व शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहने की शक्ति दें. बता दें पहलगाम हमले में 26 लोग मारे गए हैं जिसमें 2 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं.
सीएम के अलावा राज्य के अन्य नेताओं ने भी पहलगाम हमले पर शोक व्यक्त किया. मैनपुरी से सांसद और समाजवादी पार्टी की नेता डिंपल यादव ने दुःख जताया. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में कायरतापूर्ण आतंकी हमले में बड़ी संख्या में पर्यटकों का हताहत होना, अत्यंत दुखद! ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना. भावभीनी श्रद्धांजलि!
वहीं सपा चीफ अखिलेश यादव ने इस हमले को लेकर दुख जताते हुए भारतीय जनता पार्टी पर सियासी निशाना साधा.
उधर, बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बैसारन घाटी का निरीक्षण किया, जहां कल आतंकी हमले में कई लोगों की जान चली गई.