UP Government Development Works Exhibition: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) सरकार ने साढ़े 4 साल में प्रदेश में जो भी विकास कार्य (Development Works) किए गए हैं, उनको लेकर बरेली (Bareilly) सदर तहसील में प्रदर्शनी (Exhibition) लगाई गई है. प्रदर्शनी में राम मंदिर (Ram Temple) से लेकर सरकार (Government) की तरफ से किए गए विकास कार्यों की फोटो लगाई गई है. तस्वीरों में सरकार की तरफ से किए गए कार्यों को दिखाया गया है. तहसील सदर परिसर स्थित मंडलीय सूचना कार्यालय के सामने 'आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश' 'महिला-युवा-किसान : सबका विकास सबका सम्मान' शीर्षक से सूचना विभाग (Information Department) की तरफ से ये प्रदर्शनी लगाई गई है. 


प्रदेश में है डबल इंजन की सरकार
प्रदर्शनी का उद्घाटन शहर विधायक डॉ अरुण कुमार और डीएम नीतीश कुमार ने किया. इस मौके पर भाजपा के शहर विधायक डॉ अरुण कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है. प्रधानमंत्री मोदी जी भी उत्तर प्रदेश के विकास कार्यों में काफी रुचि ले रहे हैं. वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी दिन-रात प्रदेश के विकास के बारे में ही सोचते रहते हैं. सरकार ने प्रदेश में युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाया है.  


15 सितंबर तक रहेगी प्रदर्शनी
विधायक डॉ अरुण कुमार ने सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की तरफ से 'आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश' 'महिला-युवा-किसान : सबका विकास सबका सम्मान' शीर्षक से प्रदर्शनी को प्रासांगिक बताया. उन्होंने इस प्रदर्शनी की प्रशंसा करते हुए कहा कि सरकार की तरफ से संचालित विभिन्न योजनाओं से संबंधित चित्र प्रदर्शनी बेहद उपयोगी है. ये प्रदर्शनी 15 सितंबर तक रहेगी. इस प्रदर्शनी के माध्यम से जनमानस को सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी मिल सकेगी. उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शनी में बरेली में हुए विकास कार्यों को भी दिखाया जाए.  


नागरिकों मिल सकेगी योजनाओं की जानकारी 
जिलाधिकारी ने चित्र प्रदर्शनी की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रदेश के विकास कार्यों को प्रदर्शनी के माध्यम से बेहतर तरीके से प्रदर्शित किया गया है. इसके माध्यम से सरकार की योजनाओं की जानकारी नागरिकों को प्राप्त हो सकेगी. विभिन्न योजनाओं की जानकारी से लाभार्थी लाभान्वित होंगे. उन्होंने कहा कि ये एक अच्छा प्रयास है. उन्होंने जिला सूचना अधिकारी को निर्देश दिए कि जिले में व्यापक विकास कार्य कराए गए हैं, उसके समुचित प्रचार प्रसार के लिए व्यापक रणनीति बनाते हुए ऐसी प्रदर्शनी का आयोजन कराएं. इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर विशु राजा, तहसीलदार सदर गौतम सिंह, उपनिदेशक सूचना सुहेल वाहिद सहित अन्य लोग मौजूद रहे.



ये भी पढ़ें: 


UP Election 2022: यूपी की जनता चाहती है बदलाव, इसीलिए बदली CM Yogi की भाषा- Akhilesh Yadav


PM Modi Aligarh Visit: विपक्ष पर बरसे पीएम मोदी, कहा- पहले गुंडे-माफियाओं की चलती थी, अब सलाखों के पीछे हैं