Yogi Adityanath News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ ने एलान किया है कि वो इस बार लोकसभा चुनाव की आगाज कृष्ण नगरी मथुरा से करेंगे. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने मथुरा को रंगोत्सव के रूप में प्रोत्साहित किया है. इस बार में अपना चुनाव प्रचार की शुरुआत मथुरा से ही करूंगा,


एबीपी न्यूज के खास कार्यक्रम घोषणा पत्र सीएम योगी आदित्यनाथ चुनाव समेत तमाम मुद्दों को लेकर अपनी बात रखी, इस दौरान उन्होंने कहा कि हमने अयोध्या को दीपोत्सव के रूप में काशी को देव दीपावली के रूप में और मथुरा-वृंदावन-बरसाना को रंगोत्सव के रुप में बढ़ाने का काम किया. 


मथुरा से चुनाव का आगाज करेंगे योगी
सीएम योगी ने कहा, यहां देश दुनिया से लोग आ रहे हैं. स्वभाविक रूप से मैंने सोचा कि इस बार चुनावी शुरूआत.. कान्हा की नगरी से ही करूं. इसलिए होली के बाद मैं तत्काल वहाँ जाऊंगा. सीएम योगी ने इस दौरान अयोध्या का भी जिक्र किया है और यूपी में पर्यटन की तमाम संभावनाएं हैं जिस पर सरकार काम कर रही है. 



सीएम योगी ने कहा, आज अयोध्या एक नई पहचान के रूप में सामने आया है. अयोध्या में छोटे व्यापारियों की आय में काफी इजाफा हुआ है. आज देश दुनिया के लोग अयोध्या जा रहे है. ये बात है कि हमें उसके लिए एयरपोर्ट, रेलवे और होटलों जैसी सुविधाओं की व्यवस्था करनी पड़ी, लेकिन अब यहां होटल, टैक्सी और व्यापारियों की आय में 50 से 100 फीसद तक इजाफा हुआ है. 


सीएम योगी ने इस दौरान पुरानी सरकारों पर निशाना साधा और कहा, वह दंगा करते थे.. हम प्रदेश को कानून के राज के साथ दंगा मुक्त राज्य के रुप में स्थापित करते हैं.. उन्होंने प्रदेश को अराजकता के भट्ठी में झोंकने का प्रयास किया था. हमने उत्तर प्रदेश को देश के विकास का अड्डा बनाकर रखा है. लोग जिस भाव से उत्तर प्रदेश को देखते थे उस भाव को हमने प्रस्तुत किया है. यह हमारे लिए एक अवसर है.


Lok Sabha Election: यूपी में फिर टूटा INDIA गठबंधन, अपना दल के बाद ये पार्टी भी बाहर