✕
  • होम
  • लखनऊ
  • अयोध्या
  • देहरादून
  • वाराणसी
  • कानपुर
  • आगरा
  • मेरठ
  • नोएडा
  • प्रयागराज
  • गाजियाबाद
  • संपर्क करें

अपनी ही सरकार में कार्यकर्तायों के साथ BJP विधायक का धरना, लगाया ये आरोप

रोहित सिखौला   |  23 Mar 2024 10:37 AM (IST)

UP News: हरिद्वार में विधायक आदेश चौहान ने पुलिस पर बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बदसलूकी करने का आरोप लगाया. वहीं बदसलूकी करने वाले इंस्पेक्टर और सिपाही को कोतवाली से हटाने की मांग भी की गई.

बीजेपी विधायक आदेश चौहान का धरना

Haridwar News: हरिद्वार ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में मामूली सी कहासुनी को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई थी. जिसमें पुलिस द्वारा एक पक्ष पर मुकदमा दर्ज किया गया. इसको लेकर उस वक्त हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला जब भाजपा के रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने शांति भंग के आरोपियों को कोतवाली से ही छोड़ने की जिद पर बीजेपी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठ गए. आला अधिकारियों के मौके पर पहुंचने पर कई घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने धरने को खत्म कराया. वहीं बीजेपी विधायक का आरोप है कि अधिकारी सरकार की छवि को खराब करने का कार्य कर रहे है.

रानीपुर बीजेपी विधायक आदेश चौहान का कहना है कि ज्वालापुर में एक व्यापार को दुकान के बाहर एक मोटरसाइकिल वाले ने टक्कर मार दी. व्यापारी और दुकान के कर्मचारियों से मारपीट भी की. भाजपा पार्षद ने पुलिस को फोन किया मौके पर पहुंची. मगर पुलिस आरोपी को पकड़ने की बजाय व्यापारी और उनके कर्मचारियों को ही कोतवाली लेकर आई. इंस्पेक्टर ने भाजपा कार्यकर्ताओं से भी बदसलूकी की और कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. अगर मेरे कार्यकर्ता जेल जाएंगे तो मैं भी जेल जाऊंगा. 

कोतवाली से इंस्पेक्टर को तुरंत हटाया जाएविधायक ने कहा मेरे द्वारा धरना इसलिए दिया गया क्योंकि हमारे कार्यकर्ताओं द्वारा तहरीर दी गई. मगर पुलिस ने तहरीर नहीं ली. जब सीओ मौके पर पहुंचे तब तहरीर ली गई. विधायक का कहना है कि जो अधिकारी सरकार की छवि खराब करने का कार्य कर रहे है. हमारे कार्यकर्ताओं की नहीं सुन रहे उनको हम बर्दाश्त नहीं करेंगे.

हमारी मांग है कि कोतवाली से इंस्पेक्टर को तुरंत हटाया जाए और दूसरे पक्ष पर भी कार्रवाई की जाए. कार्यकर्ताओं का सम्मान हमारे लिए सर्वोपरि है पुलिस हमें गिरफ्तार करें मेरा कार्यकर्ता जेल जाएगा तो हम भी जेल जाएंगे.

ये भी पढ़ें: Ramazan 2024: जानें किस पर फर्ज है जकात और फितरा, चिश्तिया मस्जिद के मौलाना ने सबकुछ बताया

Published at: 23 Mar 2024 10:37 AM (IST)
Tags: Haridwar haridwar Police UP News
  • हिंदी न्यूज़
  • राज्य
  • उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
  • अपनी ही सरकार में कार्यकर्तायों के साथ BJP विधायक का धरना, लगाया ये आरोप
About us | Advertisement| Privacy policy
© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.