यूपी के बहराइच में आदमखोर भेड़ियों का आतंक लगातार जारी है. वन विभाग ने 24 घंटे में एक और भेड़िये को ढेर कर दिया है. अभी तक 8 भेड़िए मारे जा चुके हैं. डीएफओ के अनुसार अभी और भेड़िए इलाके में मौजूद हैं. इस इलाके में अब तक भेड़िये 12 लोगों को अपना शिकार बना चुके हैं.

Continues below advertisement

इसमें लगभग 32 लोग घायल हुए है फखरपुर इलाके के नजदीक कछार स्थित में वन विभाग को एक और भेड़िये को मारने के मामले में सफलता मिली है. मंगलवार (30 दिसंबर) को फिर बीहड़ कछार इलाके में एक आदमखोर भेड़िया मारा गया.

डीएफओ ने दी यह जानकारी

डीएफओ राम सिंह यादव ने बताया कि रात में कोहरा होने के कारण ट्रैक करने में दिक्कत आ रही थी. तो हम लोग सुबह से लगातार ट्रैकिंग कर रहे थे. ड्रोन के जरिए भेड़िये को ढूंढा गया जो झाड़ियों में छुपा हुआ था. जिसे ऑपरेशन के दौरान ढेर किया गया.

Continues below advertisement

उन्होंने बताया कि अभी यहां और भेड़िये हो सकते हैं, लेकिन सभी हिंसक नहीं हैं. उन्होंने यह भी बताया कि मंगलवार (30 दिसंबर) तक 8 भेड़िये मारे जा चुके हैं और अब तक भेड़िये के हमले से 12 मौते हो चुकी हैं और दर्जनों घायल हो चुके है. हमारी अपील है सब लोग घर में रहे और सुरक्षित रहें.

सीएम योगी के आदेश पर डीएफओ को हटाया

बहराइच में भेड़ियों के हमले में बच्चों की मौत के मामले पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्शन लिया है. मुख्यमंत्री योगी के आदेश पर DFO बहराइच राम सिंह यादव को हटा दिया गया है. इस बीच एटा के डीएफओ सुंदरेशा सिंह को बहराइच का डीएफओ बना दिया गया है. 

साथ ही राम सिंह यादव को मुख्यालय से अटैच किया गया है. सीएम योगी की ओर से मामले में सख्त कार्रवाई करते हुए यह फैसला लिया गया. बता दें कि इलाके में भेड़ियों के आतंक की वजह से स्थानीय लोगों में चिंता बनी हुई है. दहशत के चलते लोग बच्चों को घर से बाहर नहीं निकलने दे रहे हैं.