UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adtiyanath) द्वारा सोशल मीडिया (Social Media) के एक्स की एक टिप्पणी काफी चर्चा में है. उनकी टिप्पणी सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) द्वारा अनुच्छेद 370 (Article) को लेकर सोमवार को आए फैसले के बाद आई है. उन्होंने अपनी टिप्पणी के साथ एक पेपर की क्लीप भी शेयर की है. अदालत ने संविधान के अनुच्छेद 370 को रद्द करने के 2019 के फैसले को सर्वसम्मति से बरकरार रखा है. 


सीएम योगी ने इसपर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'सर्वोच्च न्यायालय ने भारत की अखंडता को बरकरार रखा. मेरी यह भी प्रबल इच्छा थी कि मैं इस कलंक को, लोगों पर हुए इस अन्याय को मिटाने के लिए जो कुछ भी कर सकता हूं, उसे जरूर करूं. मैं हमेशा से जम्मू-कश्मीर के लोगों की पीड़ा को कम करने के लिए काम करना चाहता था.' सीएम योगी ने ये रिएक्शन पीएम नरेंद्र मोदी के लेख पर दी है. पीएम मोदी ने ये लेख अनुच्छेद 370 पर फैसला आने के बाद लिखा है.


UP Politics: BJP की मुसीबत बढ़ा सकता है शिवपाल यादव का ये दावा, कांग्रेस के लिए बड़ी राहत


कोर्ट के फैसले पर प्रतिक्रिया
इससे पहले सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए कहा, 'माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा धारा 370 और 35 A के संबंध में दिया गया निर्णय अभिनंदनीय है. यह 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' की भावना को मजबूती प्रदान करने वाला है. 'राष्ट्र प्रथम' की भावना के साथ आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जम्मू- कश्मीर को देश की मुख्यधारा से जोड़ने वाले ऐतिहासिक कार्य के लिए 25 करोड़ प्रदेश वासियों की ओर से उनका पुनः हार्दिक आभार. निश्चित रूप से प्रधानमंत्री जी के यशस्वी नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर तथा लद्दाख क्षेत्र सुशासन, विकास और समृद्धि के नए मापदंड स्थापित करेंगे. जय हिंद!'


न्यायालय ने अगले साल सितंबर के अंत तक जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव कराने का आदेश देते हुए कहा कि उसका राज्य का दर्जा “जल्द से जल्द” बहाल किया जाए. अनुच्छेद 370 को खत्म करना भाजपा के एजेंडे के मुख्य मुद्दों में से एक रहा है और इसे लगातार उसके चुनावी घोषणापत्र में शामिल किया गया है.