New Year 2024: नववर्ष का पहला दिन, गोरखनाथ मंदिर दर्शन-पूजन करने गए कुछ बच्चों के लिए यादगार बन गया. नए साल की पहली सुबह न केवल उन्हें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलाने वाली रही बल्कि उन्हें सीएम को हैप्पी न्यू ईयर बोलने और जवाब में ढेर सारा प्यार-दुलार दिलाने वाली भी रही. सीएम योगी से मिलने वाले बच्चों में से एक बच्चे का जन्मदिन था, जिसको सीएम योगी का विशेष प्यार दुलार मिला.


गोरखनाथ मंदिर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, हमेशा की तरह सोमवार सुबह भी मंदिर परिसर का भ्रमण कर रहे थे. मंदिर परिसर का भ्रमण करते मुख्यमंत्री की नजर कड़ाके की ठंड में मंदिर में दर्शन पूजन करने आए कुछ बच्चों पर पड़ गई. उन्होंने प्यार से उन्हें अपने पास बुलाया. सीएम योगी से मुलाकात इस तरह हो जाएगी, इसका बच्चों को यकीन ही नहीं हो पा रहा था. खुश होकर बच्चे मुख्यमंत्री के पास पहुंचे और पैर छूकर बोल पड़े, 'हैप्पी न्यू ईयर महराज जी.'


UP Politics: यूपी के लिए नई तस्वीर गढ़ेगा साल 2024, सपा-बीएसपी और कांग्रेस से अलग बीजेपी बैठा रही नए समीकरण


सीएम योगी का क्या रहा रिएक्शन?
यह सुनते ही मुख्यमंत्री मुस्कुराने लगे. उन्होंने सिर पर हाथ फेरकर शुभकामनाएं, आशीर्वाद देने के साथ उन्होंने बच्चों का नाम और उनकी पढ़ाई के बारे में पूछा. शिवम पटेल नाम के बच्चे ने बताया कि वह प्रयागराज का रहने वाला है और परिजनों के साथ धर्मस्थलों की यात्रा करते हुए गोरखनाथ मंदिर आया है. जबकि गोरखपुर के रहने वाले बालक आकाश ने मुख्यमंत्री से कहा कि आज उसका जन्मदिन है और वह गुरु गोरखनाथ का दर्शन कर आशीर्वाद लेने आया है. यह सुनते ही सीएम योगी ने उसे जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. 


मुख्यमंत्री ने बच्चों को खूब पढ़ने, स्वस्थ रहने और खूब आगे बढ़ने का आशीर्वाद दिया. दरअसल, सीएम योगी अपने गोरखपुर दौरे पर हैं. इस दौरान रविवार को उन्होंने 19 Health ATM का लोकार्पण किया. इस अवसर पर 500 टी.बी. रोगियों को पोषण पोटली और 500 बालिकाओं को हाइजीन किट का वितरण भी हुआ. जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए शेयर की.