लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरकार के साढ़े चार साल का कार्यकाल पूरा होने पर समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी को निशाने पर लिया है. सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश करते हुए मुख्यमंत्री ने कानून व्यवस्था का जिक्र करते हुए कहा कि, "पहले प्रदेश में हर तीसरे दिन दंगा होता था लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद साढ़े चार साल में एक भी दंगा नहीं हुआ."


उन्होंने कहा कि, "हमारी सरकार में माफियाराज पर लगाम कसी गई है. माफियाओं की सम्पतियों पर बुलडोजर चलाये गए है. लूट और रेप की घटनाओं में काफी कमी आई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था इतनी खराब थी कि कोई भी बड़ी कंपनी यहां काम नहीं करना चाहती थी. इज़ ऑफ़ डूइंग बिज़नेस में 2016-17 में यूपी 14वें स्थान पर था."


प्रदेश में तीन लाख करोड़ रुपये से अधिक का निवेश हुआ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, "हमारी सरकार में उद्यमियों को सुविधाएं दी गईं. गुंडाराज और माफिया राज पर लगाम कस कर एक शांतिपूर्ण माहौल दिया गया. बीजेपी सरकार की कोशिशों के चलते निवेशकों को यूपी में सुरक्षा का अहसास हुआ जिसके फलस्वरूप प्रदेश में तीन लाख करोड़ रुपये से अधिक का निवेश हुआ. देश की पहली डिस्प्ले यूनिट यूपी में स्थापित हुई और चीन से निवेश आया. यह यूपी के लिए बड़ी उपलब्धि है."


किसी भी सरकार ने अयोध्या की तरफ ध्यान नहीं दिया- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ


मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि, "किसी भी सरकार ने अयोध्या की तरफ ध्यान नहीं दिया. विपक्ष कभी अयोध्या में दीपोत्सव नहीं करा सकता था. आज अयोध्या का स्वरूप बदला और वहां देश विदेश से प्रभु श्री राम के दर्शन करने लोग आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि एक करोड़ 61 लाख से अधिक नौजवानों को यूपी के अंदर ही रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है."


यह भी पढ़ें.



ममता बनर्जी से मिले बाबुल सुप्रियो, कहा- सीएम ने मुझे दिल से काम करने और गाने को कहा