CM Yogi Adityanath pet dog Gullu: रविवार को सोशल मीडिया पर योगी की तस्वीरें वायरल होने के कुछ घंटों बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नया पालतू कुत्ता गुल्लू इंटरनेट सनसनी बन गया. मुख्यमंत्री ने रविवार को गोरखनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की थी और जब वो बाहर आए तो काला लैब्राडोर पिल्ला गुल्लू उनका अभिवादन करने के लिए दौड़ पड़ा था. सीएम ने पिल्ले को प्यार किया और उसे बिस्किट खिलाया. इस दौरान मंदिर परिसर में मौजूद लोगों ने जमकर तस्वीरें क्लिक कीं. 


योगी से मिलने के लिए दौड़ पड़ता है गुल्लू
मंदिर परिसर के सूत्रों ने कहा कि योगी आदित्यनाथ गुल्लू के बहुत शौकीन है और जब भी वो मंदिर आते है तो गुल्लू हमेशा मुख्यमंत्री से मिलने के लिए दौड़ पड़ता है. 


कालू नाम का काला कुत्ता था
इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास कालू नाम का एक काला कुत्ता था. कालू ने भी मुख्यमंत्री के साथ फोटो खिंचवाई, सीएम ने उसे पनीर के टुकड़े खिलाए.


राजा बाबू की हो गई मौत
कालू को दिसंबर 2016 में गोरक्ष मंदिर में लाया गया था और योगी आदित्यनाथ तीन महीने बाद मार्च 2017 में मुख्यमंत्री बने. योगी के पास पहले राजा बाबू नाम का एक कुत्ता था, जिसकी मृत्यु हो गई थी और वो (योगी) उसके बाद काफी परेशान हो गए थे.


दिल्ली से लाया गया गोरखपुर 
मंदिर के एक सूत्र ने कहा कि ये काला कुत्ता दिल्ली में योगी जी को मंदिर के एक भक्त ने उपहार में दिया था. कुछ समय के लिए कालू दिल्ली में रहा और फिर गोरखपुर लाया गया था.



ये भी पढ़ें:


यूपी: विधानसभा चुनाव से पहले बंपर भर्तियां निकालेगी योगी सरकार, 33700 पदों पर मिलेगी नौकरी


प्रयागराज: मनकामेश्वर मंदिर की अनोखी पहल, सावन पर श्रद्धालुओं को प्रसाद में मिलेंगे पौधे