Gorakhpur Water Logging: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में फोरलेन सड़क और नाला न‍िर्माण की वजह से बारिश के पानी की निकासी नहीं होने से कई मोहल्‍लों और कॉलोनियों में जलजमाव हो गया है. ड्रेनज सिस्‍टम फेल होने की वजह से हुए जलजमाव की समस्‍या से दो-चार मोहल्‍ले वालों का गुस्‍सा रविवार को फूट पड़ा. गोरखपुर के सिंघड़िया में सैकड़ों की संख्‍या में लोग घरों से बाहर निकल गए और गोरखपुर-देवरिया राजमार्ग को जाम कर‍ दिया. घंटों मान-मनौव्‍वल और आश्‍वासन के बाद जाम खत्‍म हुआ.


फूट पड़ा लोगों का गुस्सा 
गोरखपुर के कूड़ाघाट सिंघड़िया और आसपास की कॉलोनियों में रहने वाले लोगों के लिए बीते रविवार की बारिश मुसीबत बनकर आई. भारी बारिश की वजह से जहां सड़क पर जलजमाव हो गया, तो वहीं लोगों के घरों में भी पानी घुस गया. नतीजा अधिकतर लोगों को दूसरी जगहों पर शरण लेनी पड़ी. ऐसे भी बहुत से लोग हैं, जो मजबूरी में अपने घरों में ही रह रहे हैं. कैंट एक सप्ताह से जलजमाव की समस्‍या से जूझ रहे लोगों का गुस्‍सा रविवार को फूट पड़ा.


अधिकारियों ने दिया आश्‍वासन
लोग सुबह 9 बजे ही सड़क पर आ गए और विरोध-प्रदर्शन करने लगे. स्‍थानीय लोगों ने गोरखपुर-देवरिया राजमार्ग जाम कर दिया. सूचना पाकर आला अफसर और पुलिस मौके पर पहुंच गई. अधिकारियों ने लोगों को समझाने की काफी कोशिश की, लेकिन नाराज भीड़ ने उनकी एक नहीं सुनी. स्‍थानीय लोगों का कहना है कि जब तक जल निकासी नहीं की जाती है, तब तक वे जाम नहीं खोलेंगे. सिटी मजिस्‍ट्रेट और नगर निगम के अधिकारियों से आश्‍वासन मिलने के बाद लोगों ने जाम खत्‍म किया.


नगर निगम ने की थी व्यवस्था 
बीते रविवार की बारिश में गोरखपुर शहर का आधा हिस्सा पानी में डूब गया था. देवरिया रोड के सिंघड़िया इलाके के दर्जन भर से अधिक परिवारों ने जलभराव से तंग आकर घरों से पलायन शुरू कर दिया. नगर निगम ने इस साल जलभराव से निजात दिलाने के लिए सौ से ज्यादा पंपिंग सेट की व्यवस्था की थी, लेकिन कई नए इलाकों में जलभराव के कारण व्यवस्था फेल हो गई है.


समस्‍या को दूर नहीं किया गया
चार दिनों से बारिश ना होने के बाद भी देवरिया रोड के सिंघड़िया इलाके अभी भी पूरी तरह जलमग्न हैं. स्थानीय पार्षद से लेकर नागरिकों ने इसकी शिकायत अधिकारियों से की, लेकिन समस्‍या को दूर नहीं किया गया. दो दर्जन से अधिक लोगों के घरों में भी पानी घुस गया. यही वजह है कि उन्हें अपने घरों से पलायन करना पड़ा. मजबूरी में लोग अपने रिश्तेदारों के घर पर शरण ले रहे हैं. 


नगर आयुक्‍त ने की ये अपील 
गोरखपुर के नगर आयुक्‍त अविनाश सिंह का कहना है कि गोरखपुर के लिए ड्रनेज प्‍लान तैयार हो रहा है. साउथ की कंपनी को इसके लिए चुना गया है. उन्‍होंने बताया कि प्राधिकरण के क्षेत्र को भी इसमें शामिल किया गया है. उन्‍होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने सपनों के घर का निर्माण करने के पहले नाली, सड़क और अन्‍य मूलभूत सुविधाओं के बारे में जानकारी हासिल कर लें. इसके साथ ही मकान का निर्माण कराने के पहले उसकी ऊंचाई और अन्‍य बातों का ध्‍यान रखें.



ये भी पढ़ें: 


यूपी: विधानसभा चुनाव से पहले बंपर भर्तियां निकालेगी योगी सरकार, 33700 पदों पर मिलेगी नौकरी


अयोध्या: हनुमानगढ़ी में बम की फर्जी सूचना से हड़कंप, नशे में कॉल करने वाला शख्स गिरफ्तार