बुलंदशहर, एबीपी गंगा। कर्ज से परेशान किसानों की खुदकुशी के मामले थमने के नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला बुलंदशहर के पहासू क्षेत्र का है जहां कर्ज से परेशान किसान ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पूरे मामले पर एसडीएम पदम सिंह का कहना है कि जांच के दौरान सामने आया है कि किसान किसी बात को लेकर परेशान था जिसकी वजह से उसने खुदकुशी कर ली।

पहासू थाना क्षेत्र के गांव नगला लदपुरा निवासी नीरज देवी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनके पति संतोष कुमार (45) पुत्र रामस्वरूप कर्ज से परेशान थे। सीमांत किसान होने के कारण उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। ऐसे में संतोष कुमार कर्ज दे नहीं पा रहे थे। शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे संतोष कुमार के जहरीला पदार्थ खाकर अचेत अवस्था में खेत पर पड़े होने की सूचना राहगीरों से परिजनों को मिली।

मृतक किसान की पत्नी ने बताया कि आनन-फानन में परिजन खेत पर पहुंचे और संतोष को पहासू कस्बा स्थित चिकित्सक के पास ले गए। जहां किसान की हालत को गंभीर देखते हुए चिकित्सक ने इलाज से मना कर दिया। इस पर परिजन उसे गंभीर हालत में लेकर अलीगढ़ मेडिकल पहुंच गए। जहां देर शाम मेडिकल में चिकित्सकों ने किसान संतोष कुमार मृत घोषित कर दिया।

परिवार के लोगों और ग्रामीणों ने बताया कि किसान पर पीएनबी पहासू का 80 हजार रुपये का कर्ज था। इसके अलावा कुछ ग्रामीणों से भी उसने रुपये उधार लिए था। इसको लेकर ही वह परेशान रहता था। उधर पहासू थाना प्रभारी अखिलेश कुमार मामले में किसी प्रकार की तहरीर मिलने से इन्कार कर रहे हैं।