UP News: उत्तर प्रदेश में त्योहारों के सीजन के बीच डेंगू (Dengue) के बढ़ते मामलों ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है. इसी क्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने रविवार को लखनऊ (Lucknow) में कोविड-19 (Covid-19) प्रबंधन टीम-9 (Team-9) के साथ बैठक की है. इस बैठक में उन्होंने डेंगू, संचारी रोग और त्योहारों को लेकर विशेष सतर्कता बरतें को कहा है.  

सीएम योगी ने प्रबंधन टीम के साथ बैठक में कहा, "डेंगू और संचारी रोग को लेकर प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड बनाएं जाएं. गृह और स्वास्थ्य विभाग पर्व और त्योहारों को लेकर विशेष सतर्कता बरतने पर ध्यना दें." वहीं बीते दो दिनों से हो रही भारी बारिश को ध्यान में रखते हुए कहा, "प्रदेश में कहीं जलभराव की स्थिति उतपन्न न होने पाए. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में प्रभावित लोगों को जनप्रतिनिधियों के माध्यम से राहत सामग्री का वितरण किया जाए."

Watch: जाति व्यवस्था पर RSS प्रमुख मोहन भागवत बोले- 'व्यवस्था बनाने से नहीं होता मन बदलना पड़ता'

गृह विभाग को सतर्कता बरतने की जरूरतप्रदेश में लगातार हो रही बारिश को ध्यान में रखते हुए उन्होंने कहा, "जनधन की हानि पर शासन द्वारा अनुमन्य राहत राशि प्रदान की जाए. पर्व और त्योहारों को देखते हुए प्रदेश में कहीं कोई अप्रिय घटना न घटने पाए. इसको लेकर गृह विभाग विशेष तौर पर सतर्कता बरतने की जरूरत है." बता दें कि बीते दिनों राज्य में कई अप्रिय घटना हुआ हैं. कहीं सड़क हादसे हुए तो कहीं आगजनी की बड़ी घटनाएं हुई है.

इसके पहले भी सीएम योगी ने पंचायती राज विभाग, नगर विकास, चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन व अन्य विभागों के अधिकारियों को पूरी तरह से फील्ड पर सक्रिय भूमिका निभाने के निर्देश दिये थे. तब सीएम ने कहा कि जहां जन-धन की हानि हुई है वहां अधिकारी तत्काल पहुंचकर हरसंभव सहायता प्रदान करें. बता दें कि कानपुर सड़क हादसे और भदोही में दुर्गा पूजा पंडाल की आग के बाद प्रशासन पर भी सवाल उठे हैं.

ये भी पढ़ें-

जाति व्यवस्था पर मोहन भागवत के बयान का सपा सांसद एसटी हसन ने किया समर्थन, बोले- 'बिल्कुल ठीक कहा है'