CM Yogi Adityanath Meets Mother: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने मंगलवार को उत्तराखंड स्थित पैतृक गांव पंचूर (Panchoor)  पहुंचकर मां सावित्री देवी (Savitri Devi) से मुलाकात की. योगी इससे पहले साल 2017 में अपने गांव आए थे. करीब पांच साल बाद बेटे से मुलाकात के बाद मां सावित्री देवी ने भी उनके सिर पर अपना हाथ फेरा और आशीर्वाद दिया.


इस दौरान मां से मिलते ही सीएम योगी ने उनसे पूछा कि क्या वह उन्हें पहचान रही हैं? पहली बार में कोई जवाब ना मिलने पर सीएम ने यही सवाल 2 बार और पूछा. इस पर मां सावित्री देवी ने अपना सिर हिलाया और इशारों से बताया कि वह अपने बेटे को पहचान रही हैं.


इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने मां से हालचाल पूछा. सीएम योगी ने परिवार के अन्य लोगों से भी मुलाकात की.



ग्रामीणों से भी सीएम योगी ने की मुलाकात
कहा जा रहा है कि पिछले 28 सालों में यह पहला मौका है जब योगी किसी आधिकारिक दौरे पर नहीं, बल्कि अपने किसी पारिवारिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए हैं.


सीएम मंगलवार रात अपने पैतृक आवास पर ही रुके. इसके अलावा बुधवार सुबह सीएम ने ग्रामीणों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना. गांव में घूमते हुए सीएम बुजुर्गों को यह भी पूछते रहे कि क्या वह उन्हें पहचान रहे हैं. इस पर ग्रामीणों का कहना था कि उन्हें कौन नहीं जानता, वह तो रोजाना टीवी पर दिखते हैं. इस पर योगी आदित्यनाथ मुस्कुराए बिना नहीं रह सके. गांव में घूमने के दौरान कई बच्चे उनके साथ फोटो खिंचवाने की जिद करते रहे.


सीएम योगी आदित्यनाथ ने किसी को निराश नहीं किया और उनसे मुलाकात करते हुए फोटो भी खिंचवाई. गांव की गलियों में घूमते हुए सीएम योगी अपने बचपन के दिनों में खो गए. घूमने के बाद योगी आदित्यनाथ अपने घर में भतीजे के मुंडन संस्कार में सम्मिलित हुए.


यह भी पढ़ें:


Ghaziabad News: भ्रष्टाचार के मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ की बड़ी कार्रवाई, गाजियाबाद की तत्कालीन DM सस्पेंड


Power Crisis: '5 साल सरकार चलाने पर अब दिमाग की बत्ती जली', बिजली को लेकर अखिलेश यादव का योगी सरकार पर तंज