Agra Lucknow Expressway: उत्तर प्रदेश स्थित इटावा में बुधवार सुबह आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बड़ा हादसा हुआ. कर्नाटक के पर्यटकों से भरी बस कंटेनर से टकरा गई. मिली जानकारी के अनुसार बस में कुल 50 पर्यटक सवार थे. जिसमें 2 की मौके पर मौत हो गई तो वहीं एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं. सभी घायलों को  सैफ़ई मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती कराया गया.


पर्यटकों का दिल्ली, मथुरा, आगरा होते हुए अयोध्या और काशी घूमने का प्लान था. यह हादसा आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर इटावा के चौबिया थाना अंतर्गत चैनल नंबर 113 पर हुआ.पर्यटकों से भरी इस बस को पीछे से कंटेनर ने टक्कर मारी दी.


Up Corona Update: कोरोना के बढ़ते मामलों पर यूपी सरकार का फैसला, फिर से एक्टिव होगा मेरठ का कोविड कमांड सेंटर


SSP ने दी यह जानकारी
बस कर्नाटक से पर्यटकों को लेकर उत्तर प्रदेश भ्रमण पर निकली थी. वहीं इटावा के एसएसपी जयप्रकाश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि  एक्सप्रेस वे पर एक दुर्घटना हुई है. बस आगरा की ओर से लखनऊ की तरफ जा रही थी और उसको पीछे से एक कंटेनर ने टक्कर मार दी.


उन्होंने बताया कि हादसे में दो लोगों की मृत्यु की सूचना है, दो की गंभीर हालत बताई जा रही है. कुल 10 लोग घायल हैं और सभी घायलों को एडमिट करवा दिया गया है. दोनों गाड़ियों को कब्जे में ले लिया गया है, वो भी अग्रिम कार्रवाई है वो की जा रही है.


Power Crisis: '5 साल सरकार चलाने पर अब दिमाग की बत्ती जली', बिजली को लेकर अखिलेश यादव का योगी सरकार पर तंज


सीएम ने जताय दुख
वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर शोक जताया. मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से किए गए एक ट्वीट में कहा गया- "सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है."



सीएमओ ने एक बयान में कहा- "मुख्यमंत्री ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं."