Yogi Adityanath in Aligarh: पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने आज अलीगढ़ में राजा महेंद्र प्रताप सिंह (Raja Mahendra Pratap Singh) के नाम पर यूनिवर्सिटी की आधारशिला रखी. आधारशिला कार्यक्रम से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी को धन्यवाद दिया. योगी ने कहा कि पीएम मोदी के मार्गदर्शन में उनके नेतृत्व में सदी की सबसे बड़ी महामारी पर जितना बेहतर प्रबंधन भारत ने किया वो दुनिया के सामने मिसाल बन गई है. पीएम लोकतांत्रिक व्यवस्था में अपने नागरिकों के हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते थे. उनके जीवन और जीविका को बचाने के लिए मैं पीएम मोदी का अभिनंनद करता हूं. 


योगी ने आगे कहा कि पीएम के मार्गदर्शन और नेतृत्व में यूपी में बीजेपी की सरकार बनी. फरवरी 2018 में पीएम ने यूपी के पहले इंवेस्टर समिट का उद्घाटन किया. उसका परिणाम है कि देश के अंदर यूपी निवेश के अच्छे गंतव्य के रूप में आगे बढ़ा है. यूपी में तीन लाख करोड़ रुपये से अधिक का निवेश हुआ है. यूपी के एक करोड़ 61 लाख लोगों को अपने गांव अपने जिले में रोजगार और नौकरी की सुविधा मिली. उस समय यूपी में मोदी ने डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग कॉरिडोर का भी तोहफा दिया था. अलीगढ़ नॉड के कार्यक्रम के शुभारंभ के लिए मोदी खुद अलीगढ़ आए हैं. पीएम मोदी द्वारा इस क्षेत्र को डिफेंस कॉरिडोर और राजा महेंद्र पताप सिंह के नाम पर विश्विद्यालय का तोहफा देना राधा अष्टमी के दिन सोने पे सुहागा जैसा है.


किसानों को साधने की कोशिश
सीएम योगी ने मंच के जरिए किसानों को साधने की भी कोशिश की. योगी ने कहा कि साल 2007 से 2017 तक यूपी के गन्ना किसानों का सिर्फ 95 हजार करोड़ रुपये का गन्ना मूल्य का भुगतान हुआ. 2017 से अब तक 1 लाख 45 हजार करोड़ का गन्ना मूल्य का भुगतान सरकार कर चुकी है. कोरोना काल में चीनी मिलों को लगातार चलाया गया. योगी ने कहा कि केंद्र सरकार ने कई योजनाओं किसानों के लिए चलाई हैं. 2022 तक किसानों की आमदनी को दोगुना करने का लक्ष्य है.



ये भी पढ़ें:


PM Modi Aligarh Visit: अलीगढ़ में राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी का शिलान्यास, पीएम मोदी का भाषण शुरू


UP: राजा महेंद्र सिंह यूनिवर्सिटी का शिलान्यास आज, अखिलेश ने कहा- ढोंग कर रही है बीजेपी