CM Yogi In Hardoi: गुरुवार को हरदोई (Hardoi) में शाहाबाद के उधरनपुर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा कि डबल इंजन की सरकार कहती ही नही करके भी दिखाती है.वह यहां नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम में शामिल होने आए थे.मंच पर पहुंचे सीएम का उच्च शिक्षा मंत्री रजनी तिवारी समेत कई भाजपा नेताओं ने स्वागत किया. सीएम ने 541 करोड़ रुपए की 217 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. इसके बाद सीएम ने मंच से जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया.


पिछली सरकारों पर साधा निशाना 
सीएम ने कहा कौन नहीं जानता कि पहले योजनाएं बनती थीं लेकिन उनका लाभ जरूरतमंदों, मजदूरों और किसानों तक नहीं पहुंचता था, लेकिन अब सभी तक इसका लाभ पहुंच रहा है. प्रधानमंत्री आवास के तहत 4 करोड़ आवास उत्तर प्रदेश में दिए गए हैं, जिनमें हरदोई में 1112000 से ज्यादा लोग इससे लाभान्वित हुए हैं, जिनके पास आवास नहीं हैं, बचे को भविष्य में आवास दिए जाएंगे.


पहले गरीब जिस हुए लोगों जमीन पर अपनी झोपड़ी रख देता था तो उसको हटा दिया जाता था, पहली मर्तबा ऐसा हुआ है जब स्वामित्व योजना के अंतर्गत 75 लाख लोगों को जिस जगह पर वह काबिज हैं उनका वहीं आवास बना कर दिया.


मेडल वालों को मिलेगी नौकरी
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा पहली बार एशियाई गेम्स में महिलाओं ने इतनी बड़ी संख्या में बाजी मारी है. यह संभव इसलिए हो पाया क्योंकि प्रधानमंत्री ने खेलो इंडिया और फिट इंडिया जैसी मुहिम चलाई 111 मेडल देश में आए हैं जिसमें बेटियों ने देश और प्रदेश का नाम रोशन किया.पारुल चौधरी जो गेम के दौरान चीन के खिलाड़ी से काफी पीछे थीं. लेकिन आखिरी 30 सेकंड में उन्होंने ऐसी बात बनाई कि गोल्ड मेडल से देश और प्रदेश का नाम रोशन किया.


उन्होंने कहाकि हमारी सरकार ने यह तय किया है कि जो भी एशियन गेम ओलंपिक गेम या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किसी भी गेम से देश और प्रदेश का नाम रोशन करेगा, उसको शासन की विभिन्न योजनाओं का समायोजन उसके मेडल के हिसाब से किया जाएगा.


ये भी पढ़ें: ICC World Cup 2023: भारत ने श्रीलंका को हराकर विश्व कप के सेमीफाइनल में बनाई जगह, सीएम योगी बोले- 'विश्व विजय का संकल्प पूर्ण हो'