CM Yogi Adityanath Ambedkar Nagar Visit: लोकसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अम्बेडकरनगर को बड़ी सौगात दी. उन्होंने गुरुवार (14 मार्च) को 21 अरब 22 करोड़ लागत वाली विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. मुख्यमंत्री योगी के हाथों 5,925 करोड़ निवेश की 2 निजी औद्योगिक विकास परियोजनाओं का शुभारंभ भी हुआ. निजी उद्योग धंधों से हजारों लोगों को रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे. लोगों को रोजगार के लिए जिले से बाहर का रास्ता नहीं देखना पड़ेगा.


मुख्यमंत्री योगी ने अम्बेडकरनगर को दी करोड़ों की सौगात


मुख्यमंत्री योगी के दौरे को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था तगड़ी की गयी थी. जिला प्रशासन की टीम ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंच कर तैयारियों का एक दिन पहले जायजा लिया था. मुख्यमंत्री योगी ने जिले को 4,977 विकास परियोजनाओं की सौगात दी.  लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री योगी ने सभा को भी संबोधित किया. उन्होंने कहा कि जिले को बड़े पैमाने पर परियोजनाओं की सौगात मिली है. आसपास के जनपदों में भी विकास को गति मिलेगी और लोगों का जीवन-स्तर समृद्ध होगा.


4,977 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास


उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए बीजेपी सरकार के गुणगान किए. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव के हर वर्ग तक पहुंच रहा है. सपा सरकार के कार्यकाल में नियुक्ति की क्या स्थिति थी. पूरा परिवार वसूली में लग जाता था. मुख्यमंत्री योगी का एक और रूप भी दिखायी दिया. उन्होंने मासूम बच्चों का अन्नप्राशन कराया. बच्चों को प्यार करते हुए भी नजर आए. लोकसभा चुनाव के एलान से पहले करोड़ों की सौगात को राजनीतिक पहलू से जोड़कर देखा जा रहा है. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों में आधा दर्जन से अधिक विभागों का सहभागिता रही. सभा स्थल पर पुलिस की कड़ी व्यवस्था थी. आयुक्त गौरव दयाल और आईजी प्रवीण कुमार ने लोगों के बैठने और वाहनों की पार्किंग आदि की तैयारी का निरीक्षण किया था. 


ED On Gayatri Prajapati: ईडी ने किस मामले में पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति के ठिकानों पर मारे छापे? जानें- यहां