Om Prakash Rajbhar Mother Death: यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री और सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर की मां का निधन हो गया है. वो पिछले कुछ समय से अस्पताल में भर्ती थी, इलाज के दौरान उनका निधन हो गया है. जिस पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शोक संवेदना प्रकट की हैं. 


सीएम योगी ने ओम प्रकाश राजभर की माताजी के निधन पर दुख जताते हुए एक्स पर लिखा, 'उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश राजभर जी की पूज्य माता जी के देहावसान की दुःखद सूचना प्राप्त हुई. प्रभु श्री राम से पूजनीय माता जी की आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए शोकाकुल परिजनों के प्रति अपनी शोक संवेदना प्रकट करता हूं.'



कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर की माताजी पिछले कुछ समय से बीमार चल रही थी. उनका लखनऊ के अस्पताल में इलाज चल रहा था, जिसके बाद गुरुवार को उन्होंने अंतिम सांस ली. राजभर ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी और लिखा, 'मेरी माँ अब इस दुनिया में नहीं रहीं.'


राजभर ने अस्पताल पर लगाए आरोप
इससे पहले कैबिनेट मंत्री ने अस्पताल पर अपनी मां के इलाज को लेकर लापरवाही बरतने के गंभीर आरोप लगाए थे, राजभर ने कहा, चार दिन में अस्पताल ने चार लाख रुपये ले लिए लेकिन उन्हें होश नहीं आया. माता जी को सांस की समस्या हुई, जिसके बाद उन्हें एंबुलेंस से भिजवाया गया था, लेकिन उनको अब तक होश तक नहीं आया. एबुलेंस में होश में थी बात करते आई, लेकिन तब से कुछ सुधार नहीं हुआ. अस्पताल हमारे जैसे लोगों को लूट रहे हैं तो गरीब को भी लूट रहे हैं.


ओम प्रकाश राजभर ने इस सिलसिले में स्वास्थ्य मंत्री और डिप्टी सीएम बृजेश पाठक से भी शिकायत की थी. इसके साथ ही उन्होंने लोगों को प्राइवेट अस्पतालों की जगह सरकारी अस्पताल में इलाज कराने की सलाह भी दी थी. 


UP News: मुख्तार अंसारी 'फाटक' पहुंचने वालों की करता था मदद, गाजीपुर में ये किस्से हैं मशहूर