लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मिशन रोजगार के तहत योगी सरकार लगातार युवाओं को रोजगार उपलब्ध करा रही है. इसी मिशन के तहत मंगलवार को युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के लिए 436 नव चयनित प्रवक्‍ताओं एवं सहायक अध्यापकों को ऑनलाइन नियुक्ति पत्र वितरित किए.


सीएम योगी ने किया वर्चुअल संवाद
सरकारी आवास पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने नवनियुक्त अध्यापकों से वर्चुअल संवाद भी किया. सीएम योगी आदित्यनाथ ने राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक कला के लिए चयनित 114 महिला व 14 पुरुषों समेत 138 अभ्यर्थियों और प्रवक्ता पद के लिए चयनित 189 महिला व 109 पुरुषों समेत कुल 298 अभ्यर्थियों को आनलाइन नियुक्ति पत्र वितरित किया. इस मौके पर सूबे के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा भी मौजूद रहे.





50 लाख युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य
बता दें कि, यूपी सरकार ने युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए मिशन रोजगार की शुरुआत की थी. इस मिशन की शुरुआत 5 दिसंबर को हुई थी. योगी सरकार ने इस अभियान के तहत 50 लाख युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्‍य तय किया है. पहले भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कई विभागों में नियुक्त हुए बेरोजगारों को अपने हाथों से नियुक्ति पत्र सौंप चुके हैं.


ये भी पढ़ें:



UP MLC चुनाव में 12 सीटों का सियासी गणित, उच्च सदन में बढ़ेगी बीजेपी की ताकत, एसपी को नुकसान


महमूद हसन बने हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल, राम मंदिर के लिये दिया चंदा, पीएम मोदी से है खास नाता