CM Yogi Adityanath Death Threat: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. जिसके बाद पुलिस प्रशासन के होश उड़ गए हैं. शनिवार रात को सुरक्षा मुख्यालय के सीयूजी नंबर पर एक अज्ञात शख्स ने फोन किया और सीएम योगी बम से उड़ाने की धमकी दी. जिसके बाद इस मामले में महानगर कोतवाली में तैनात हेड कांस्टेबल उधम सिंह की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. 


खबर के मुताबिक शनिवार को रात करीब दस बजे सुरक्षा मुख्यालय पर एक अज्ञात शख्स ने फोन किया, इस फोन कॉल को ड्यूटी पर तैनात हेड कांस्टेबल ने उठाया, जिसके बाद आरोपी ने सीएम योगी को बम से उड़ाने की धमकी दी. कांस्टेबल ने जब  फोन करने वाले युवक से उसका नाम पूछा तो उसने आरोपी ने फोन काट दिया. 


सीएम योगी को जान से मारने की धमकी
सीएम योगी को धमकी भरे फोन के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है. इस मामले में कोतवाली थाने में दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस नंबर के आधार पर आरोपी की तलाश में जुट गई है. ये जानने की कोशिश की जा रही है कि आरोपी कौन था और क्यों उसने ये कॉल किया. 


जिस नंबर से ये फोन कॉल आया उसकी सर्विलांस के आधार पर उसकी लोकेशन की जांच की जा रही है. इस मामले की जांच के लिए पुलिस की चार टीमें लगाई गई. आरोपी अभी तक पुलिस की गिरफ्त से फरार हैं. मामले में आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है. 


आपको बता दें ये पहली बार नहीं है जब सीएम योगी आदित्यनाथ को इस तरह की धमकी दी गई हो. सीएम योगी द्वारा अपराधियों के खिलाफ सख्त एक्शन और उनकी लोकप्रियता के चलते वो अराजक तत्वों के निशाने पर रहते हैं. यही वजह है पुलिस इस मामले में कोई लापरवाही बरतने के मूड में नहीं है.


UP Politics: 'तुम हमें लात मारोगे..', ओम प्रकाश राजभर के बयान पर भड़के शिक्षक भर्ती के अभ्यार्थी, सुनाई खरी-खोटी