Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले बलिया में बीजेपी की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं. बीजेपी के पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह ने बगावती सुर छेड़ दिए हैं. बीजेपी ने अभी तक बलिया सीट से अपने उम्मीदवार के नाम का एलान नहीं किया है. लेकिन सुरेंद्र सिंह का कहना है कि अगर यहां से मौजूदा बीजेपी सांसद वीरेंद्र मस्त को फिर टिकट मिला तो वो इसका खुलकर विरोध करेंगे. अगर जरुरत पड़ी तो वो उनके खिलाफ चुनाव भी लड़ सकते हैं. 


बलिया के बैरिया सीट से विधायक रहे सुरेंद्र सिंह ने रविवार को हजारों कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक की, जिसके बाद उन्होंने एलान किया कि अगर बीजेपी के मौजूदा सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त को एक बार फिर यहां टिकट मिलता है तो वो उसका खुलकर विरोध करेंगे. सभी कार्यकर्ताओं का उन्हें समर्थन मिला हुआ है. 


बीजेपी के पूर्व विधायक ने बढ़ाई मुश्किल
सुरेंद्र सिंह ने कहा मैं इस क्षेत्र के महान कार्यकर्ताओं का नेता हूं, जिन्हें न किसी परिस्थिति में कोई डरा सका न दबा सका है. उन्होंने कहा कि "कार्यकर्ताओं ने बैठक में सर्वसम्मति से कहा है कि आप जो भी निर्णय लेंगे हम उसके साथ हैं. इस बैठक में हमने ये पास करा लिया है कि अगर वर्तमान सांसद को बीजेपी टिकट देती है तो मैं खुला विद्रोह करुंगा. हो सकता है कि मैं इनके विरुद्ध चुनाव भी लड़ जाऊं. मैं कोशिश करूंगा कि ये दोबारा सांसद न बन सकें."


बीजेपी के पूर्व विधायक ने कहा कि "जनता का दिल ही मेरी पार्टी है. बीजेपी, चरित्र और संघ संस्कारों के चलते मेरे रोम-रोम में हैं. लेकिन, गंदे लोगों की वजह से हमें दुखी होकर विरोध करना पड़ा और आगे भी करना पड़ेगा.  उन्होंने कहा कि राजनीति मेरा पेशा नहीं है, राजनीति मेरा सेवा संस्कार है. जब विधायक था तब भी यहीं किया और नहीं हूं तो भी यही करूंगा." 


"शीर्ष नेतृत्व ने अगर फिर से वीरेंद्र को टिकट देने का मन बनाया तो मैं अपना क्षमता का प्रयोग करूंगा और जनता से आग्रह करूंगा कि अगर मेरी सेवा के लिए कोई भाव हो तो ऐसे लोगों को संसद में जाने से रोका जाए."


UP News: योगी सरकार का बड़ा एलान, किसानों को मिलेगा मुआवजा, मुख्यमंत्री बोले- 'लापरवाही पर होगी कड़ी कार्रवाई'