UP Government Approves Increased DA: योगी सरकार ने यूपी के 28 लाख कर्मचारियों व पेंशनरों को बड़ी सौगात दी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने 11 फीसदी की बढ़ी दर से महंगाई भत्ता (DA) व महंगाई राहत (DR) भत्ता को मंजूरी दे दी है. मंगलवार को वित्त विभाग ने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 11 प्रतिशत बढ़ाने के आदेश जारी कर दिए. वित्त विभाग की तरफ से जारी आदेश के अनुसार, 1 जुलाई से 31 जुलाई तक का बढ़ा हुआ 11 प्रतिशत महंगाई भत्ता राज्य कर्मचारियों के भविष्य निधि खाते में जाएगा. वहीं 1 अगस्त से 30 अगस्त तक बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता कर्मचारियों के वेतन में आएगा.


कर्मचारियों और पेंशन धारकों को होगा लाभ
योगी सरकार के फैसले से प्रदेश सरकार के 16 लाख कर्मचारियों और 12 लाख पेंशना धारकों को सीधा लाभ होगा. इस फैसले से 1 जुलाई 2021 से कर्मचारियों और पेंशन धारकों को 17 फीसदी के स्थान पर अब 28 फीसदी महंगाई भत्ता मिलेगा.






गौरतलब है कि कोरोना के कारण आर्थिक संकट को देखते हुए राज्य सरकार ने केंद्र की तर्ज पर पहली जनवरी 2020 से 30 जून 2021 तक राज्य कर्मचारियों और शिक्षकों को बढ़ी दर से महंगाई भत्ता और पेंशनरों को महंगाई राहत के भुगतान पर पिछले साल 24 अप्रैल को शासनादेश जारी कर रोक लगा दी थी. इस वजह से राज्य कर्मचारियों और पेंशनरों को एक जनवरी 2020, एक जुलाई 2020 और एक जनवरी 2021 को दिए जाने वाले डीए और महंगाई राहत की अतिरिक्त किस्तों का भुगतान नहीं किया गया है.


हालांकि अब सरकार ने डीए और डीआर पर लगी रोक को हटाकर भुगतान करने का आदेश जारी कर दिया गया है.



ये भी पढ़ें:


UP News: कोरोना के बाद अब डेंगू ने बढ़ाई टेंशन, मथुरा में 7 लोगों की मौत से हड़कंप


Uttarakhand Budget 2021: विधानसभा में पेश हुआ 5720.78 करोड़ का अनुपूरक बजट, विकास कार्यों में खर्च होंगे 2730 करोड़