Lucknow News Today: लखनऊ के काकोरी के रहने वाले मिहिर श्रीवास्तव ने नेशनल शूटिंग कंपटीशन में भारतीय टीम ट्रेल्स के लिए क्वालीफाई किया है. मिहिर श्रीवास्तव का जन्म काकोरी में हुवा और उनकी बचपन से ही रुचि खेल कूद में रही है. मिहिर स्कूल में हमेशा खेल कूद में भाग लिया करता था, लेकिन मिहिर का सबसे पसंदीदा खेल निशानेबाजी रहा है. मिहिर श्रीवास्तव नेशनव लेवल के एथलीट हैं. वह शूटिंग में दो गोल्ड मेडल भी जीत चुके हैं. 

 

मिहिर श्रीवास्तव ने बताया कि वह नेशनल लेवल एथलीट हैं. शूटिंग एस्कॉर्ट से इंडियन ओपन में दो गोल एक क्रॉस मेडल जीता है. स्टेट चैंपियनशिप द गोल्ड जीते हैं और इंडिया टीम ट्रायल के लिए इस साल क्वालीफाई किया है. ग्रामीण क्षेत्र में ज्यादा फैसिलिटी नहीं है, लेकिन जिस तरह से धीरे-धीरे फैसिलिटी मिल रही है उसी की वजह से आज यहां पहुंचा हूं. इंडियन टीम के ट्रायल हो चुके हैं. इंडिया ओपन में दो गोल्ड और एक क्रॉस मेडल जीता है. 

 

साल 2021 से शुरू हुई सफलता की कहानी 



मिहिर के माता पिता ने उनको ईगल आई शूटिंग स्पोर्ट्स अकादमी के कोच फरीदउद्दीन और विजय सिंह चंदेल के पास ट्रेनिंग करने भेजा, जिसके बाद मिहिर लगातार मेडल पर मेडल हासिल कर रहे हैं. मिहिर श्रीवास्तव की सफलता वर्ष 2021 में जिला लेवल खेल में 6 गोल्ड मेडल हासिल किया फिर प्री स्टेट चैंपियनशिप क्वालीफाई किया और स्टेट के लिए खेला. मिहिर ने स्टेट चैंपियनशिप में 1 कांस पदक अपने नाम किया है. मिहिर वर्ष 2023 में फिर एक बार स्टेट चैंपियन बने और कांस्य पदक जीते.


सीएम योगी आदित्यनाथ कर चुके हैं तारीफ


मिहिर वर्ष 2023 मार्च में 11वां इंडिया ओपन में 1 गोल्ड और 1 कांस्य पदक जीता और चैंपियन ऑफ चैंपियन में जगह बनाई. उन्होंने वर्ष 2023 जून में इंडिया ओपन जूनियर में 1 गोल्ड फिर जीता. मिहिर 66th नेशनल शूटिंग कंपटीशन में भारतीय टीम ट्रेल्स के लिए क्वालीफाई किया है. मिहिर श्रीवास्तव की प्रतिभा को देखते यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से लेकर केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर ने मिहिर श्रीवास्तव की तारीफ की है.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: 'अरविंद केजरीवाल की बुद्धि...', सीएम योगी ने पद से हटाने के दावों पर खुद दिया जवाब