UP Lok Sabha Elections 2024: उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश में चार चरण का मतदान हो चुका है और तीन चरण का मतदान बाकी है. जिसको लेकर राजनीतिक पार्टियों के दिग्गज नेता लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं और इस तरह वह जनता को साधने की कोशिश कर रहे हैं. इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गुरुवार (16 मार्च) को बांदा पहुंचे, जहां उन्होंने चुनावी सभा को संबोधित किया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जोरदार हमला बोला. 


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बुद्धि भी भ्रम में पड़ गई है. जेल में जाकर उन्हें ये लगता है कि अब जेल के बाहर कभी नहीं आना है. अब उन्हें मुख्यमंत्री पद का इतना लालच हो गया है कि वे अपनी बात को मुझसे जोड़कर कह रहे हैं.''


सीएम योगी का दिल्ली के सीएम पर तंज 


सीएम योगी ने आगे कहा, ''जेल जाने का आपका अनुभव दिल्ली वासियों के लिए तो बड़ा सुखद है क्योंकि आपने हाथ में झाड़ू तो लिया लेकिन आपने अन्ना हजारे के सपने पर पानी फेरने का काम जरूर किया है. अन्ना हजारे ने जिस कांग्रेस के भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन किया था, उस कांग्रेस को आपने गले का हार बनाकर आज जो पाप कर रहे हैं, अन्ना हजारे कभी आपको माफ नहीं कर सकते हैं."


बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दावा किया था कि अगर भारतीय जनता पार्टी फिर से सरकार में लौटी तो सीएम योगी आदित्यनाथ को हटा दिया जाएगा. उनके इस बयान के बाद बीजेपी के कई नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आई थी और अब खुद सीएम योगी ने भी इस मामले पर रिएक्शन दिया है.


बांदा लोकसभा क्षेत्र में चुनाव कब?


बीजेपी ने बांदा से सिंह पटेल को प्रत्याशी बनाया है तो वहीं बांदा-चित्रकूट लोकसभा सीट से सपा ने कृष्णा देवी पटेल को मैदान में उतारा है. इस सीट पर बसपा ने मयंक द्विवेदी को टिकट दिया है. बांदा-चित्रकूट लोकसभा क्षेत्र में पांचवें चरण में 20 मई को वोटिंग है. 


ये भी पढ़ें: 'जो लोग हमारा साथ देना चाहते हैं उनका स्वागत', राजा भैया पर सॉफ्ट हुए सपा मुखिया अखिलेश यादव?