देहरादून. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेश को 132 एंबुलेंस की सौगात दी है. सीएम रावत ने मंगलवार को हरी झंडी दिखाकर इन एंबुलेंस को रवाना किया. विभिन्न जिलों के अस्पतालों के लिए इन 132 एंबुलेंस में से 18 एंबुलेंस ऐसी हैं जिनमें एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम लगा हुआ है. यह सभी एंबुलेंस राज्य के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में अपनी सेवाएं देंगी. 108 आपात सेवाएं राज्यवासियों के लिए लाइफ लाइन का काम करेंगी.


इसके अलावा सीएम रावत ने गांधी शताब्दी नेत्र चिकित्सालय के महिला विंग की आईसीयू का भी लोकार्पण किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के कोविड वॉरियर्स को 11-11 हजार रुपये की राशि देने का ऐलान भी किया. कोविड वॉरियर्स को सर्टिफिकेट देकर उन्हें सम्मानित भी किया जाएगा.


स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करना प्राथमिकता : सीएम रावत
इस मौके पर सीएम त्रिवेंद्र रावत ने कहा राज्य की स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में है. यही वजह है कि सभी जिला अस्पतालों में आईसीयू यूनिट भी स्थापित की गई है. उन्होंने कहा कि कोरोना दौर में आम लोगों ने भी सरकारी अस्पताल की अहमियत को समझा और इस दौरान राज्य सरकार ने भी अस्पतालों को वेंटिलेटर से लेकर आईसीयू बेड व तमाम सारी सुविधाओं से युक्त किया.


उन्होंने आगे कहा कि आज राज्य की स्वास्थ्य सुविधाओं में बेहतर सुधार नजर आ रहा है. लगातार इस दिशा में राज्य सरकार भी काम कर रही है. अस्पतालों में डाक्टरों को लगाया जा रहा है. डॉक्टरों की कमी को पूरा करने में सरकार को काफी सफलता भी मिली है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि सरकार स्वास्थ्य के क्षेत्र को ओर बेहतर बनाने के लिए अभी 2500 नर्स ओर 720 डॉक्टर्स की भर्ती पर काम कर रही है.


ये भी पढ़ें:



मसूरी के कंपनी गार्डन में जमी कृत्रिम झील, नजारा देखकर लोग बोले... वाह!


उत्तराखंड विधानसभा चुनाव: पौड़ी में परिवर्तन रैली निकाल रही कांग्रेस, सदस्यता बढ़ाने पर दिया जोर